25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब भरी महफिल में खून से लथपथ जीनत अमान को पीटते रहे थे संजय खान, टूट गईं थी पसलियां, फूट गई थी आंख

बोल्ड एक्ट्रेसेस की जब भी बात आती है जीनत अमान का नाम जरूर आता है। उन्होंने अपने समय में कई हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस अपने बोल्डनेस को लेकर खूब चर्चा में रहती थीं। एक समय ऐसा भी था जब लोग ये मानने लगे थे कि फिल्म में जीनत अमान हैं तो फिल्म हिट ही होगी, लेकिन फेम और शौहरत से भरपूर जीनत अमान के जीवन में एक समय ऐसा भी आया जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया।  

2 min read
Google source verification
when sanjay khan beat up zeenat aman

when sanjay khan beat up zeenat aman

जीनत की प्रोफेशनल लाइफ जिनती कामयाब थी उतनी ही इनती पर्सनल लाइफ खराब थी। इन्होंने अपनी लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया जिसे सुनकर हर किसी का दिल दहल जाएगा। जीनत अमान शादीशुदा एक्टर संजय खान को अपना दिल दे बैठीं थीं। संजय खान का बर्ताव जीनत संग बिल्कुल भी ठीक नहीं था। संजय खान पहले से तीन बच्चों के पिता थे, लेकिन फिर जीनत को इनसे प्यार हो गया था।

फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले संजय खान ने एक पार्टी में जीनत अमान की बहुत पिटाई की थी।

फिल्म 'अब्दुल्लाह' की शूटिंग के दौरान जीनत अमान और संजय खान की बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। तब संजय शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे। एक दिन जीनत लोनावला में शूटिंग कर रही थीं। संजय ने उन्हें अचानक सब कुछ छोड़कर मुंबई आने के लिए कहा। वह 'अब्दुल्लाह' के एक गाने का कुछ हिस्सा फिर से शूट करना चाहते थे।

जीनत ने इस बात पर तर्क दिया कि वह पहले ही किसी फिल्म के लिए अपनी डेट दे चुकी हैं। अभिनेत्री की ये बात सुनकर संजय भड़क गए और उन्होंने जीनत पर आरोप लगाया कि फिल्म के मेकर्स के साथ उनके अवैध संबंध हैं।

इस बात से जीनत भी नाराज हो गईं। वह सीधे संजय खान के घर पहुंची, जहां उन्हें पता चला कि वह तो होटल ताज में पार्टी कर रहे हैं। जीनत उनस मिलने के लिए वहां पहुंच गईं। वहां उन्हें अचानक देखकर पूरा माहौल ठंडा हो गया। संजय ने जीनत से सवाल किया कि वो यहां क्यों आई हैं? जबकि उनकी पत्नी जरीन इस बात से काफी नाराज हो गईं।


संजय उन्हें एक कमरे में ले गए। संजय ने जीनत के बाल पकड़कर उन्हें बुरी तरह पीटा। वह बार बार जीनत को उठाते और उनके गिरने तक पीटते रहते। इसके बाद संजय की पत्नी जरीन उस कमरे में दाखिल हुईं और उन्होंने जीनत को पीटना शुरू कर दिया। जरीन ने कहा कि "कुतिया को वो दे दो जिसकी वो हकदार है" । हैरान कर देने वाली बात ये थी कि जीनत को मार खाते हुए कई लोगों ने देखा लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।

फिर वहां मौजूद एक होटल स्टाफ ने जीनत को बचाया। वो खून से लथपथ थीं और उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। बताया जाता है कि 8 दिन तक जीनत का इलाज चला था। जीनत ने संजय खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं की क्योंकि वह भी उनसे बहुत प्यार करती थीं।

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान ज़ीनत अमान के डॉक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, "यह पहली बार नहीं है जब संजय खान ने उन्हें पीटा हो। इससे पहले भी संजय खान ने जीनत को इतना मारा था कि उनकी एक आंख काली हो गई थीं। साथ ही पसलियों में इतनी जोर से लात मारी थी, जिसकी वजह से पसलियों में आईं दरारें एक्स-रे में साफ दिखाई दे रही थीं।

जीनत अमान ने कई हिट फिल्में इंडस्ट्री को दीं. इसमें 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'हीरा पन्ना', 'मनोरंजन', 'अजनबी', 'वॉरंट', 'धरम वीर', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'डॉन', 'द ग्रेट गैम्बलर', 'अबदुल्ला', 'कुर्बानी' और 'लावारिस' जैसी फिल्में शामिल रहीं।