
बी-टाउन का सबसे चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी को लेकर आए दिन सुर्खिया बटोर रही हैं। जिसमें सारा साउथ सुपरस्टार धनुष और एक्शन हीरो अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। सारा अली खान की ये फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है।सारा इऩ दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं।
सारा अली खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं और वह जो भी करती है उसके वीडियो और फोटो अपने फैंस के लिए अपलोड करती रहती हैं। अतरंगी रे फिल्म का गाना ‘चकाचक’ काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है और सारा जहां भी फिल्म प्रमोशन के लिए जाती हैं वहां पर वह अपने इस गाने पर डांस करती जरूर नजर आती हैं। सारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सलमान खान के शो बिग बॉस के सेट पर सलमान के साथ चका चक गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं । और वहीं एक और वीडियों में वह मशहूर अदाकारा रवीना के साथ भी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
दरअसल, सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तब का है जब सारा बिग बॉस के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस दौरान रवीना भी अपनी वेब सीरीज ‘आरण्यक’ का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इसी दौरान जब रवीना और सारा की मुलाकात हुई, तब दोनों ने इस मौके पर खूब मस्ती की। सारा ने रवीना टंडन के साथ अपने गाने ‘चकाचक’ पर एक रील बनाई, जो अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा पहले सलमान खान के साथ ‘बिग बॉस 15’ के सेट पर मस्ती मजाक करती हैं और फिर वह एक कमरे में रवीना टंडन से मिलती हैं। इस दौरान सारा और रवीना ‘चकाचक’ का हुक स्टैप करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के आखिर में सारा और रवीना एक-दूसरे को गले लगाती हैं और फिर सारा रवीना को ‘थैंक्यू’ भी कहती हैं।
सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म 24 दिसबंर को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी। सारा फिल्म में एक बिहारी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का रोल अदा कर रही हैं, जो अपने पति और बॉयफ्रेंड दोनों से प्यार करती है। रिंकू का मानना है कि अगर उसे दोनों ही ऑप्शन अच्छे मिल रहे हैं, तो दोनों के साथ रहने में हर्ज क्या है।
बता दें सारा अली खान अपनी अगली फिल्म में विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। विकी कौशल और सारा अली खान एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म करने वाले हैं। जिसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर करेंगे।
Published on:
17 Dec 2021 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
