20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ की गाली और अमृता को अश्लील वेबसाइट चलाती देख मां-बाप से नफरत करने लगीं थीं सारा अली खान

जब भी बॉलीवुड के पॉपुलर स्टारकिड्स की बात की जाती है तो इसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम जरूर आता है। सारा अली खान ने कम समय में काफी नाम कमा लिया है। सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से की थी। ये सारा की पहली फिल्म थी और हिट भी साबित हुई।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Aug 11, 2022

when sara ali khan felt that her mother amrita singh ran a porn site

when sara ali khan felt that her mother amrita singh ran a porn site

सारा ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपना खूब नाम बनाया. वो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी दमदार अभिनय को लेकर काफी पसंद की जाती हैं। सारा के साथ ही उनके मां और पापा भी बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमा चुके हैं, लेकिन एक समय था जब सारा अपने मां बाप से नफरत करने लगी थीं, जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया था कि वो अपने पेरेंट्स की फिल्में देखकर क्या सोचती थीं।

सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने 2005 मम्मी अमृता की में 'कलयुग' और साल 2006 में पापा की फिल्म 'ओमकारा' देखी थी। इन दोनों फिल्मों को देखकर मुझे लगा कि मेरे मम्मी-पापा अच्छे इंसान नहीं हैं। ओमकारा में पापा के लंगडे त्यागी के किरदार को देखकर मैं परेशान हो गई कि मेरे पापा इतने बुरे आदमी हैं और बात-बात पर गाली देते हैं।"

सारा को अमृता सिंह की 'कलयुग' देखकर लगा था कि उनकी मां पोर्न साइट चलाती हैं। वो बताती हैं, मैंने कलयुग देखा और समझा कि मां एक पॉर्न साइट चलाती हैं। आज मैं हसंती हूं लेकिन उस वक्त ये काफी परेशान करने वाला था। जब ओमकारा के लिए सैफ और कलयुग के लिए अमृता सिंह को अवॉर्ड मिला तो सारा को समझ आया कि शायद वो गलत सोच रही थीं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं कम उम्र में मैच्योर हो गई थी।मैं 9 साल की थी और मैंने यह महसूस किया कि मेरे माता-पिता साथ रहकर खुश नहीं हैं।

सैफ अली खान की फिल्म ओमकारा साल 2006 में आई थी, इस फिल्म में उन्होंने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था, जो काफी गाली गलौज करता था। वहीं कलयुग में अमृता सिंह और अभिनेता कुणाल खेमू ने काम किया था। इस फिल्म में अमृता सिंह का किरदार एक अश्लील वेबसाइट चलाने वाली का था।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने साल 1991 में शादी की थी, जिसके 14 साल बाद साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। दोनों के दो बच्चे थे, जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हैं।