scriptwhen shah rukh khan said he does not want to die like his father | शाहरुख़ खान अपने पिता की तरह मौत नहीं चाहते और अपने पिता को कहा था सक्सेसफुल फेलियर | Patrika News

शाहरुख़ खान अपने पिता की तरह मौत नहीं चाहते और अपने पिता को कहा था सक्सेसफुल फेलियर

locationनई दिल्लीPublished: Feb 18, 2022 04:28:41 pm

Submitted by:

Shekhar Suman

शाहरुख़ खान, जिन्हे बॉलीवुड का किंग खान या बादशाह खान के ज़िन्दगी में एक ऐसा भी दौर आया था जब वो अपने मीर ताज मोहम्मद खान के निधन के बाद ना केवल उन्हें बल्कि उनके परिवार को तोड़ दिया था।

Shahrukh Khan did not want to die like his father
शाहरुख़ खान अपने पिता की तरह मौत नहीं चाहते और अपने पिता को कहा था सक्सेसफुल फेलियर
शाहरुख बॉलीवुड इंडस्ट्री के वो स्टार हैं जिन्होंने शोहरत का लगभग हर एक मुकाम देख लिय है। हालांकि शोहरत की इस सीढ़ी तक पहुंचने के लिे उन्हें बहुत कुछ गंवाना और सहना भी पड़ा है। इसी लिस्ट में शामिल है उनके गरीबी के दिन और उनके पिता का देहांत। दरअसल आज शाहरुख खान जिस मुकाम पर पहुंचे है वहां तक पहुंचने से पहले उन्हें बहुत कुछ देखना भी पड़ा है। इसका खुलासा उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यूज में किया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.