scriptWhen Shah Rukh Khan was scolded by wife Gauri, Suhana and Aryan | जब शाहरुख खान को पड़ी थी पत्नी गौरी से डांट, सुहाना-आर्यन ने भी कही थी ये बातें | Patrika News

जब शाहरुख खान को पड़ी थी पत्नी गौरी से डांट, सुहाना-आर्यन ने भी कही थी ये बातें

Published: Nov 28, 2021 05:08:00 pm

Submitted by:

Archana Pandey

शाहरुख खान की एक गलती के कारण बॉलीवुड के किंग खान को न सिर्फ बाहर के लोगों बल्कि अपने परिवार के भी गुस्से का शिकार होना पड़ा था। शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में किया था।

When Shah Rukh Khan was scolded by wife Gauri, Suhana and Aryan
Shah Rukh Khan
नई दिल्ली: चाहें कोई बॉलीवुड स्टार हो या एक सामान्य परिवार का नागरिक। हर किसी को कुछ गलत होने पर अपने परिवार, पत्नी और बच्चों से कभी-कभी डांट खानी पड़ जाती है। ऐसे ही एक बार गलती के कारण बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी अपनी पत्नी से डांट खानी पड़ी थी और बच्चों ने भी उन्हें बातें सुनाई थीं। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने किया था। आइये जानते हैं इस बारे में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.