26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीमेल फैन ने जब Shah Rukh Khan से कहा ‘Akshay, I Love You’, कुछ यूं दिया किंग खान ने जवाब, जाने पूरा किस्सा

बॉलीवुड के किंग खान ना सिर्फ एक्टिंग में माहिर है बल्कि अपने फैंस का दिल कैसे जीतना है ये भी शाहरुख बहुत अच्छे से जानते है। एक बार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिमेल फैन ने उन्हें आई लव यू अक्षय कुमार कह दिया था, जिसके बाद बादशाह उन्हें कुछ इस तरह रिस्पॉन्स दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Shalu Saini

Aug 27, 2021

srk-akshay.jpg

बॉलीवुड के बादशाह और खिलाड़ी कुमार इन दोनों की ही पॉपुलरिटी किसी से कम नहीं है। जहां शाहरुख (Shahrukh Khan) खान के फैंस लाखों में है, वही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फैन फॉलोइंग में भी कोई कमी नहीं है। दोनों के फैंस इन्हें देखने के लिए और इनसे ऑटोग्राफ और फोटोग्राफ लेने के लिए तरसते हैं। वही इनकी फिल्मों का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। कभी-कभी अपनी फैन फॉलोइंग के चलते बीटाउन सेलेब्स मुश्किलों में फंस जाते हैं, किसी की फ्लाइट में मिस होने वाली होती है या फिर कोई अपने इवेंट में देरी से पहुंचता है। एक ऐसा ही मजेदार किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिमेल फैन ने उन्हें आई लव यू अक्षय कुमार कह दिया था, जिसके बाद बादशाह ने उनके साथ कुछ ऐसा किया।

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह साजिद नाडियावाला और रितेश देशमुख के शो यारों की बारात में पहुंचे थे। इस शो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा भी बतौर गेस्ट मौजूद थी। शो में बातचीत के दौरान शाहरुख ने एक फैन से जुड़ा किस्सा बताया, जिसमें वह कहते हैं कि जब एक बार वे एयरपोर्ट पर मौजूद थे तब उसी वक्त उनकी एक फीमेल फैन उनके पास आई और उनसे फोटोग्राफ और ऑटोग्राफ देने के लिए जिद्द करने लगी। वहीं दूसरी तरफ मेरी फ्लाइट का टाइम हो गया था।

फैन को काफी समझाने की कोशिश की गई कि फ्लाइट मिस हो जाएगी लेकिन वह जरा भी सुनने को तैयार नहीं थी, जिसके बाद शाहरुख ने सबसे पहले चेकिंग किया और फिर उसके बाद वह अपने फैन के पास वापस आ गए। जब फैन उनसे बात कर रही थी तो उनकी बात सुनकर शाहरुख दंग रह गए। उन्होंने मुझसे कहा कि कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं...बहुत बड़ी फैन हूं...अक्षय आई लव यू। इस बात को सुनकर छूटते ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हंसी निकल पड़ी। जिसके बाद जब शाहरुख से पूछा गया कि इस मोमेंट पर उन्होंने क्या किया तो एसआरके बताते हैं कि मैं उस लेडी का दिल नहीं तोड़ना चाहता था, इसलिए मैंने उसे अक्षय कुमार के नाम का ऑटोग्राफ दे दिया।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने फैंस को बहुत तवज्जों देते हैं और यही कारण है कि वह अपनी फैंस के साथ का अपने छोटे छोटे मोमेंट सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहते हैं। वही शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह काफी समय से बड़े पर्दे से दूर है, लेकिन जल्द ही वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।