scriptWhen shahrukh was locked into jail for his misbehavior | जब अपने बर्ताव के कारण शाहरुख खान को खानी पड़ी की जेल की हवा, खुद किया खुलासा | Patrika News

जब अपने बर्ताव के कारण शाहरुख खान को खानी पड़ी की जेल की हवा, खुद किया खुलासा

locationमुंबईPublished: Aug 21, 2021 08:34:19 am

Submitted by:

Shalu Saini

बॉलीवुड के किंग खान और फिल्मों के बादशाद शाहरुख खान अपने करियर की शुरुआती दौर में जेल की हवा खा चुके है, जिस बात को खुद उन्होंने कबूल किया है। नेटफ्लिक्स के शो में शिरकत करने पहुंचे किंग खान ने अपने जेल के अनुभव को याद करते हुए पूरा वाक्या बताया।

shahrukh.jpg
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग मानने जाते है, उनकी फैन फॉलियिंग ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बड़ी जबरदस्त है। शाहरुख खान बॉलीवुड के उन सितारों में गिने जाते है जिन्होंने इस इंडस्ट्री में नाम और काम अपने दम पर कमाया है ना कि किसी गॉड फादर की मदद से। ऐसे में शाहरुख खान से जुड़े ऐसे कई किस्से है जिसे लोगों नहीं जानते है। ये सब जानते है कि शाहरुख खान एक सुपरस्टार है लेकिन वह खुद को कभी सुपर स्टार नहीं मानते है और ना ही अपने होम टाउन में वह खुद को सुपर स्टार कहलवाना भी नहीं चाहते है। शाहरुख खान दिल्ली के एक सामान्य परिवार से थे, जिसने फिल्मों में हीरो बनने का समना देखा था, जिसके लिए वह मुबई आ गए थे। वह आज ना सिर्फ मुंबई का बल्कि देश का जाना माना नाम है, लेकिन वह डाउन टू अर्थ रहना पसंद करते है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.