22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब कपड़ों के चलते बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को खानी पड़ी थी जेल की हवा

शोटाइम मैगजीन के कवर पेज पर सोनाली द्वारा पहनी गई ड्रेस की तस्वीर में ओम व ओम नमः शिवाय जैसे धार्मिक शब्द छपे हुए थे। ऐसे में धार्मिक भावनाएं आहत करने के चलते 27 मार्च, 2001 को सोनाली बेंद्रे को अरेस्ट कर लिया गया था।

2 min read
Google source verification
sonali-bendre.jpg

फिल्म इंडसट्री में अक्सर नए एक्सपेरिमेंट होते रहते हैं। यह फैंस को फ्रेश फील देने के साथ उन्हें एंटरटेन करते हैं। अगर यह हिट होता है, तो समझिए उनकी निकल पड़ती है। लेकिन कई बार ये एक्सपेरिमेंट उनके गले की हड्डी भी बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ वाकया बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे बहल संग हुआ था। मैग्जीन कवर पेज के लिए कराए गए अपने फोटोशूट की वजह से उन्हें सलाखों की हवा खानी पड़ी थी। यह किस्सा साल 1998 का है। तब ‘शोटाइम’ नाम की एक मैग्जीन आती है।

उसके मार्च 16-31 के अंक में कवर पेज पर एक तस्वीर छपी थी, जो सोनाली बेंद्रे की थी। उन्होंने इसमें लेमन येलो रंग का शॉर्ट कुर्ता पहन रखा था। उस पर ओम और ओम नमः शिवाय लिखा था। सारे मामले की जड़ यही ड्रेस थी।

दरअसल, पूरा मामला मार्च 1998 का है उस समय एक शोटाइम नाम की मैगजीन आती थी। इसी मैगजीन के लिए अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कवर फोटोशूट किया था। सोनाली ने इस शूट में ड्रेस डिजाइनर एश्ले चार्ल्स रेबेलो की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी। यह एक लेमन येलो कलर का शार्ट कुर्ता था। जिसमें जगह-जगह ओम नमः शिवाय का प्रिंट था। मैगजीन प्रकाशित होते ही कुछ लोगों ने सोनाली बेंद्रे के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। मामले में लोगों ने शिकायत में सोनाली की फोटो आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह तस्वीर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाती है। फिर सोनाली समेत तीन अन्य पर कथित तौर पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगा था। इसके बाद 27 मार्च, 2001 को सोनाली, फोटोग्राफर अमित कुमार अशर और ड्रेस डिजाइनर एश्ले चार्ल्स रेबेलो को अरेस्ट कर लिया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी मैगजीन के प्रकाशक नीलकंठ गिरी भी थे।

तीनों पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर इंडियन पेनल कोड (आईपीसी) के सेक्शन 295 ए का इल्जाम लगा था। हालांकि, बाद में 12 हजार रुपए की मामूली रकम चुकाकर वह बेल पर छूट गई थीं। लेकिन इस घटनाक्रम ने उन्हें यह सबक जरूर दिया कि भविष्य में वह किसी भी प्रकार का प्रयोग संभल कर करें।

आपको बता दें सोनाली ने 12 नवबंर 2002 को फिल्म डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी कर ली। सोनाली और गोल्डी की पहली मुलाकात 1994 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी। सोनाली ने पहली बार में गोल्डी बहल के प्रपोजल को इनकार कर दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद सोनाली को लगा कि गोल्डी बहुत केयरिंग हैं उनका खूब ध्यान रखते हैं। 1998 में एक पार्टी के दौरान उन्होंने घुटनों पर बैठकर सोनाली को शादी के लिए प्रपोज किया। 4 साल डेटिंग के बाद गोल्डी बहल और सोनाली ने शादी कर ली।

यह भी पढ़ें- जब भरी महफिल में इस वजह से रोने लगी थीं ऐश्वर्या राय बच्चन