27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब शराब के नशे में श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त

संजय दत्त अचानक श्रीदेवी के होटल के कमरे में पहुंचे और जोर-जोर से उनका दरवाजा पीटने लगे थे।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Feb 25, 2018

Sridevi and Sanjay dutt

Sridevi and Sanjay dutt

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में रविवार देर रात निधन हो गया। श्रीदेवी दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गई थी। वहां श्रीदेवी को शनिवार रात करीब 11.30 बजे हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। उनके निधन की खबर सुनकर लोग मुंबई में उनके घर के पास जमा हो रहे हैं। बता दें कि उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के चलते यहीं पर हैं। शूटिंग की व्यस्तताओं की वजह से परिवार के साथ दुबई नहीं जा सकी थीं। श्रीदेवी ने हाल ही में अपने करियर के 50 साल पूरे किए हैं। उनके करियर के दौरान कई दिलचस्प घटनाएं हुई।

संजय दत्त के साथ काम करने से घबराती थी:
श्रीदेवी की वर्ष 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' के दौरान एक ऐसी घटना हुई थी कि वह काफी घबरा गईं थीं। दरअसल शूटिंग के दौरान संजय दत्त अचानक श्रीदेवी के होटल के कमरे में पहुंचे और जोर-जोर से उनका दरवाजा पीटने लगे थे। जब श्रीदेवी ने गेट खोला तो संजय को नशे में देखकर वो बेहद डर गई थीं। संजय इसी हालत में उनके कमरे में घुस गए थे।

श्रीदेवी के फैन थे संजय दत्त:
दरअसल उस वक्त संजय दत्त अभिनेत्री श्रीदेवी के बड़े फैल थे। जब उन्हें पता चला कि श्रीदेवी अभिनेता जितेन्द्र के साथ फिल्म 'हिम्मतवाला की शूटिंग कर रही हैं तो वह उनसे मिलने के लिए सेट पर पहुंच गए। उस वक्त संजय दत्त काफी शराब पीने लगे थे और इसी हालत में वह श्रीदेवी से मिलने उनके कमरे तक पहुंच गए थे।

घबरा गई थी श्रीदेवी:
एक साक्षात्कार में संजय दत्त ने कहा था कि उन्हें याद नहीं है कि कमरे में पहुंचकर उनसे क्या कहा और किस तरह का बर्ताव किया,लेकिन इस वाकये के बाद वो काफी घबरा गई थीं और उन्होंने डर के मारे दरवाजा बंद कर लिया था।

मना कर दिया था संजय दत्त के साथ काम करने से:
इस घटना के बाद श्रीदेवी ने संजय दत्त के साथ किसी भी फिल्म में काम ना करने का फैसला किया था। हालांकि 90 के दशक में श्रीदेवी ने संजय दत्त के साथ फिल्म 'गुमराह' में काम किया था।