scriptWhen Sunil Dutt had tears in his eyes after the director's scolding | जब डायरेक्टर की डांट के बाद सुनील दत्त के आंखों में आ गये थे आंसू, फिर खाई थी यह कसम | Patrika News

जब डायरेक्टर की डांट के बाद सुनील दत्त के आंखों में आ गये थे आंसू, फिर खाई थी यह कसम

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2021 01:02:29 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सुनील दत्त अपनी फिल्म का एक सीन करने में पसीना-पसीना हो गये थे। जिसके बाद उन्हें निर्देशक ने जोरों की डांट लगाई थी। फिर इंडस्ट्री के इस महान कलाकार ने ऐसी कसम खाई, जो कि किस्सा बन गया। सुनील दत्त ने करियर की शुरुआत 1955 में आई फिल्म रेलवे प्लेटफॉर्म से की थी।

 

sneha.jpg
सुनील दत्त अपनी फिल्म का एक सीन करने में पसीना-पसीना हो गये थे। जिसके बाद उन्हें निर्देशक ने जोरों की डांट लगाई थी। फिर इंडस्ट्री के इस महान कलाकार ने ऐसी कसम खाई जो कि किस्सा बन गया। सुनील दत्त ने करियर की शुरुआत 1955 में आई फिल्म रेलवे प्लेटफॉर्म से की थी। जिसे रमेश सहगल ने डायरेक्ट किया था। यह पहला मौका था जब सुनील दत्त कैमरे के सामने अभिनय कर रहे थे। सारा सेट-अप लग चुका था और सीन एकदम तैयार था। लेकिन रोल, कैमरा और एक्शन होते ही सुनील दत्त अपनी जगह से नहीं हिले।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.