जब भारती ने कहा कि वे हर्ष के साथ बेबी प्लान कर रही हैं, लेकिन अब इस वजह से पैरेंटिंग के बारे सोचना ही छोड़ दिया है
नई दिल्लीPublished: Dec 21, 2021 07:35:01 pm
किसी हास्य कलाकार ने ठीक ही कहा है कि अच्छी और प्रभावी कॉमेडी करने के लिए आपके अंदर करुणा का भाव भी होना चाहिए। प्रेम और करुणा का भाव मां से बेहतर कौन समझ सकता है। लोगों को हंसाने और गुदगुदाने के लिए पॉपुलर, कॉमेडियन भारती की लाइफ में एक ऐसा समय भी आया जब वे खुद के आंसू न रोक सकीं। जानिए क्या था यह वाकया।
कॉमेडियन भारती की टाइमिंग इतनी कमाल की है रोता हुआ इंसान भी हंसने लगे। हालांकि, कई बार हास्य कलाकार भी रो पड़ते हैं। ऐसे ही एक लम्हे में मां बनने की बात पर भारती का दर्द छलक पड़ा था। उन्होंने कोरोना महामारी के प्रभाव की बात को लेकर कहा था कि लगातार हो रही मौतों के कारण उनकी और हसबैंड हर्ष लिंबाचिया की हालत ऐसी है कि लोगों की मौत के बारे में जानने के बाद वे इतना डरी रहती थीं कि लगता था, मुझे ऐसे फोन न आ जाएं।