scriptWhen the tears of Bharti were spilled on the matter of becoming mother | जब भारती ने कहा कि वे हर्ष के साथ बेबी प्लान कर रही हैं, लेकिन अब इस वजह से पैरेंटिंग के बारे सोचना ही छोड़ दिया है | Patrika News

जब भारती ने कहा कि वे हर्ष के साथ बेबी प्लान कर रही हैं, लेकिन अब इस वजह से पैरेंटिंग के बारे सोचना ही छोड़ दिया है

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2021 07:35:01 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

किसी हास्य कलाकार ने ठीक ही कहा है कि अच्छी और प्रभावी कॉमेडी करने के लिए आपके अंदर करुणा का भाव भी होना चाहिए। प्रेम और करुणा का भाव मां से बेहतर कौन समझ सकता है। लोगों को हंसाने और गुदगुदाने के लिए पॉपुलर, कॉमेडियन भारती की लाइफ में एक ऐसा समय भी आया जब वे खुद के आंसू न रोक सकीं। जानिए क्या था यह वाकया।

bhartiharsh-1606829451.jpg
कॉमेडियन भारती की टाइमिंग इतनी कमाल की है रोता हुआ इंसान भी हंसने लगे। हालांकि, कई बार हास्य कलाकार भी रो पड़ते हैं। ऐसे ही एक लम्हे में मां बनने की बात पर भारती का दर्द छलक पड़ा था। उन्होंने कोरोना महामारी के प्रभाव की बात को लेकर कहा था कि लगातार हो रही मौतों के कारण उनकी और हसबैंड हर्ष लिंबाचिया की हालत ऐसी है कि लोगों की मौत के बारे में जानने के बाद वे इतना डरी रहती थीं कि लगता था, मुझे ऐसे फोन न आ जाएं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.