20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अजय देवगन को मारने के लिए आ गई थी 1000 लोगों की भीड़, पिता ने हीरो वाली एंट्री मारकर बचाई थी बेटे की जान

वीरु देवगन बॉलीवुज के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर थे। उनकी मृत्यु के बाद अजय देवगन के घर पर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लग गया।

2 min read
Google source verification
when-veeru-devgn-saved-ajay-devgn-from-1000-people

when-veeru-devgn-saved-ajay-devgn-from-1000-people

सोमवार की सुबह बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरु देवगन का निधन हो गया। वह बॉलीवुज के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर थे। उनकी मृत्यु के बाद अजय देवगन के घर पर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लग गया। सभी वीरु देवगन को श्रद्धांजली देने पहुंचे थे। इस मौके की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

एक टीवी शो के दौरान अजय ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, 'बहुत लोगों को मारा भी है और बहुत लोगों से मार खाया भी है। एक बार तो 20-25 लोगों ने मिलकर हमला कर दिया था।' इस दौरान पूरी घटना को बताते हुए साजिद ने कहा, 'अजय के पास एक सफेद रंग की जीप हुआ करती थी जिससे हम घूमा करते थे। एक दिन अजय जीप चला रहे थे कि अचानक से एक बच्चा सामने आ गया और उसे कुछ खरोच आ गई। वैसे वह बच्चा तो एकदम ठीक था लेकिन उसने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया जिसके बाद हमारे आस-पास करीब हजार लोग इकट्टा हो गए।'

साजिद ने आगे बताया, 'हम उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे थे कि इसमें अजय की कोई गलती नहीं है लेकिन उन लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि बाहर निकलो, बाहर निकलो। तुम अमीर लोग गाड़ी तेज ही चलाते हो। फिर उस भीड़ में से करीब 20-25 लोगों ने हमें मारना शुरू कर दिया। दस मिनट के अंदर ही यह खबर अजय के पिता को पता चल गई और वो वहां करीब 150-20 फाइटर्स के साथ पहुंच गए। लग रहा था यह कोई फिल्म का सीन हो।'