आज की सुपरस्टार विद्या बालन को अपनी पहली फिल्म पाने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े थे। उन्हें पहला रोल 40 स्क्रीन टेस्ट और 17 मेकअप शूट्स के बाद मिला था।
नेशनल अवॉर्ड विनर विद्या बालन का नाम हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रसेस में से एक है. आज विद्या जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। विघा बालन के लिए बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म पाना आसान नही था। फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने विद्या को कहा था तुम्हारी नाक काफी लंबी है, तुम्हे लंदन जाकर इसकी सर्जरी करनी चाहिए। यह सुनकर विद्या हैरान रह गईं और फौरन प्रदीप सरकार के पास पहुंच गई कि मुझसे ये नहीं होगा। मैं अपनी नाक की सर्जरी नहीं करा सकती।
आपको मुझे फिल्म में रखना है तो ऐसे ही रखो वरना मैं काम ? नहीं कर सकूंगी। उन्होंने विघा को समझाया और कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। तुम फिल्म करो मैं देखता हूं ये मैटर कैसे खत्म हुआ खुद विघा को नही पता , हां मगर विघा की नाक बच गई। विद्या को आज भी अजीब सलाह देने वालों की कमी नहीं है। कई लोगों ने उन्हें चेहरे की लाइन हटाने वाले तमाम ट्रीटमेंट लेने की सलाह दी थी।