scriptWhen Waheeda Rehman stopped Raj Kapoor from going into the crowd | जब 'तीसरी कसम' के दौरान शोमैन राज कपूर के ऊपर ही बैठ गईं थीं वहीदा रहमान | Patrika News

जब 'तीसरी कसम' के दौरान शोमैन राज कपूर के ऊपर ही बैठ गईं थीं वहीदा रहमान

Published: Dec 19, 2021 01:43:17 pm

Submitted by:

Archana Pandey

एक बार ट्रेन को रोककर स्टूडेंट्स वहीदा रहमान से मिलने की जिद करने लगे। लेकिन राज कपूर ने उन्हें मिलने से मना कर दिया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया। ऐसे में राज कपूर को बाहर जाने से रोकने के लिए वो उनके ऊपर बैठ गई थीं।

When Waheeda Rehman stopped Raj Kapoor from going into the crowd
Raj Kapoor and Waheeda Rehman
नई दिल्ली: एक तरफ बॉलीवुड के शोमैन और बहुमुखी प्रतिभा के धनी राज कपूर (Raj Kapoor) जब एक्टिंग-डांस करते, तो लाखों दिल फिदा हो जाते थे। वहीं, 1950 से लेकर 1970 तक बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपने काम से लाखों दिलों को जीत लिया था। आज हम आपको इन दोनों सुपरस्टार से जुड़ा एक रोचक किस्सा बता रहे है। जिसके बारे में वहीदा रहमान ने अपनी एक किताब में लिखा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.