
अमीन सयानी और अमिताभ बच्चन
Ameen Sayani Passed Away: अमीन सयानी (Ameen Sayani) ने बुधवार को 91 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। आज हम आपको बताते हैं कि ये कौन हैं जिन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को रिजेक्ट किया था। आखिर क्या हुआ था ऐसा कि अमीन ने ये बड़ा कदम उठाया...
बता दें, आवाज की दुनिया के जादूगर रहे अमीन सयानी को रेडियो की जान कहा जाता है। ऐसे में 40 से 45 साल पहले बिग बी मुंबई के रेडियो स्टूडियो में ऑडिशन देने गए थे। अमिताभ बच्चन बिना अप्वॉइंटमेंट लिए ही सयानी से मिलने चले गए थे जिस वजह से सयानी ने उनसे मिलने से मना कर दिया और बिना आवाज सुने ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। फिर जब अमीन सयानी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद देखी, तब उन्हें उनकी बेमिसाल आवाज का अंदाजा हुआ और अपनी गल्ती का एहसास हुआ था।
अमीन सयानी को रेडियो को सुनने वाले 'बिनाका गीतमाला' (Binaca Geetmala) के अनाउंसर के नाम से जानते हैं जो बड़ी एनर्जी और मेलोडियस अंदाज में 'बहनों और भाइयो' कहता था। कहा जाता है कि लोग उनकी आवाज के इतने दीवाने हो गए थे कि लड़कियां उन्हें लव लेटर भेजा करती थीं।
Published on:
21 Feb 2024 12:09 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
