
एनिमल फिल्म से चर्चा में आई अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की जिंदगी में फिल्म के बाद कई बदलाव आएं हैं। बता दें की तृप्ति एक भारतीय अभिनेत्री हैं। तृप्ति ने कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज़ (2017) से अभिनय की शुरुआत की और रोमांटिक ड्रामा लैला मजनू (2018) में उनकी पहली मुख्य भूमिका रही। तृप्ति को फिल्मफेयर के साथ ओटीटी पुरस्कार भी मिले हैं। वहीं तृप्ति ने फिल्म 'एनिमल' में अद्भुत प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को और बेहतरीन बना दिया है साथ ही उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी बढ़ गई है।
'एनिमल' फिल्म से बढ़ी लोकप्रियता
तृप्ति डिमरी की जिंदगी में बदलाव तब आया, जब एक्ट्रेस ने फिल्म 'एनिमल' में अद्भुत प्रदर्शन किया। इस फिल्म ने तृप्ति को करियर के अच्छे मुकाम तक पहुंचा दिया है और एक्ट्रेस की लोकप्रियता में एक नई ऊर्जा भर दी है।
रातों की उड़ी नींद
तृप्ति डिमरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म के बाद उनकी रातों की नींद उड़ गई है। एक्ट्रेस के शब्दों से पता चलता है कि उन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है। तृप्ति ने कहा 'मेरा फोन लगातार बज रहा है, मेरी रातों की नींद उड़ चुकी है क्योंकि आप जानते हैं मैसेज पढ़ने की एक्साइटमेंट आपको रात भर जगाकर रखती है। तो सबकुछ बहुत ही शानदार चल रहा है। मझे जो ढेर सारा प्यार मिल रहा है और यह एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है।'
यह भी पढ़ें: Animal मूवी पर बोले प्रेम चोपड़ा, कहा- 'उन दिनों हम पर बुरे लोग होने का ठप्पा लग जाता था'
जबरदस्त हुआ फिल्म का कलेक्शन
फिल्म 'एनिमल' ने दुनिया भर में 600 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है, जिससे यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हो गई है। दर्शकों के प्यार और समर्थन ने इस फिल्म को कामयाब बनाया है।
करियर के लिए कही ये बात
तृप्ति डिमरी ने बताया कि इस फिल्म के बाद उन्हें कई रोमांटिक और अलग-अलग किरदारों में देखा जाएगा, जो उनके करियर के लिए बेहतरीन होगा। आने वाली फिल्मों में उनका प्रदर्शन दर्शकों को और भी प्रभावित करने का एक सुनहरा मौका देगा।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने दिया सवाल करने वालों को जवाब, कहा ‘सब पूछते हैं इसलिए बता रहा हूं…’
Published on:
12 Dec 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
