27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं स्नेहा पॉल जिन्होंने वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स देकर सोशल मिडिया पर मचाया तहलका, जानें यहां

आए दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं, लेकिन कुछ सीरीज को आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं। ऐसी एक सीरीज है जो अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर काफी चर्चा में है। वेब सीरीज का नाम है 'चरमसुख चॉल हाउस'। पिछले समय में काफी चर्चा में रही। इस सीरीज में उन्होंने खूब बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 12, 2022

Who is charmsukh chawl house 2 fame sneha paul

Who is charmsukh chawl house 2 fame sneha paul

आए दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं, लेकिन कुछ सीरीज को आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं। ऐसी एक सीरीज है जो अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर काफी चर्चा में है। वेब सीरीज का नाम है 'चरमसुख चॉल हाउस'। पिछले समय में काफी चर्चा में रही। इस सीरीज में उन्होंने खूब बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं।

इस सीरीज में स्नेहा पॉल मुख्य किरदार में हैं। उन्होंने कोस्टार के साथ जमकर हॉट सीन्स और किसिंग सीन्स दिए हैं। स्नेहा पॉल ने सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया है। इस सीरीज को ओटीटी की बेहद हॉट और बोल्ड सीरीज माना जा रहा है। यह सीरीज 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और कुछ ही दिनों में खूब देखी जा चुकी है।

स्नेहा पॉल कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ लोकप्रिय से जुड़ी हैं। उन्होंने Disney + हॉटस्टार वेब सीरीज द सिटी एंड ए गर्ल के साथ अपना डेब्यू किया। स्नेहा पॉल 'लाल लिहाफ' वेब सीरीज में भी नजर चुकी हैं। इस सीरीज में भी स्नेहा पॉल ने इंटीमेट सीन्स देख फैंस के दिलों में खलबली मचा दी थी।


स्नेहा का जन्म 27 नवंबर 1994 को कोलकाता में हुआ था। स्नेहा पॉल ने 2016 में अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद इन्होंने 2018 में इन्होंने बंगाली थिएटर की तरफ रुख किया। 2020 में इन्होंने हिंदी शॉर्ट वीडियो लग गए किया। 2021 में 'चरमसुख चॉल हाउस' सीरीज 1 में ये नजर आईं।

मालूम हो कि स्नेहा असल जिंदगी में भी बहुत बोल्ड हैं। वो सोशल मीडिया एक्सर फैंस संग अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं। स्नेहा पॉल अपने हॉट अंदाज के लिए मशहूर रहती हैं।