27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन थी सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड ?

सलमान के प्यार महोब्बत के चर्चों से हर कोई वाकिफ है। सभी ही जानते है कि सलमान ने ऐश्वर्या लेकर कैटरीना जैसी खूबसूरत हसीनाओं को डेट किया है, लेकिन क्या आप जानते है सालमान खान को पहला प्यार 19 साल में हुआ था और ये थी उनकी पहली गर्लफ्रेंड, जिससे वह शादी तक करने वाले थे।

3 min read
Google source verification

image

Shalu Saini

Aug 29, 2021

salman-khan_3.jpg

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी लव लाइफ के लिए काफी सुर्खियों बटोरते है। ऐसा हो भी क्यों ना सलमान खान ने एश्वर्या से लेकर कैटरीना कैफ जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेस को डेट किया है। अक्सर लोगों को लगता है कि सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड साल 1980 में रही मिस इंडिया संगीता बिजलानी थी, पर बॉलीवुड के प्रेम का पहला प्यार संगीता नहीं बल्कि कोई और थी। सलमान खान को पहली बार शाहीन जाफरी से प्यार हुआ था और वह उनका पेहला पहला प्यार थी। इस बात का जिक्र सलमान खान की बॉयोग्राफी बीइंग सलमान में जरीन खान ने किया है। जब सलमान 19 साल के थे तब उनकी लाइफ में शाहीन की एंट्री हुई थी और वह उन्हें दिल दे बैठे थे।

बता दें कि सलमान के पहले प्यार का नाम शाहीन जाफ़री हैं, जो एक पूर्व में मॉडल भी रह चुकी हैं। साथ ही वह कियारा आडवाणी की चाची भी हैं। साथ ही अपने ज़माने के सुपर स्टार अशोक कुमार की नातिन भी हैं।

कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, मेरी माँ सलमान को अच्छी तरह जानती थी क्योंकि वह दोनों अच्छे दोस्त थे और वह बचपन में एक साथ साइकिल भी चलाया करते थे। उन्होंने ने ही मेरी मासी यानी कि शाहीन जाफरी को सलमान से मिलाया था, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे।

जरीन खान द्वारा लिखी सलमान की बॉयोग्राफी "बीइंग सलमान" में उनकी पहली गर्लफ्रेंड का जिक्र है, जो किसी को भी नहीं पता था। किताब में ये भी बताया गया है कि किस तरह सलमान खान लाल रंग की स्पोर्ट्स कार चला के घंटो सेंट जेवियर कॉलेज के आस पास ही रहते थे। ऐसा वह इसलिए करते थे क्योंकि शाहीन जाफरी उस कॉलेज में पढ़ा करती थी।

बॉयोग्राफी में तो यह भी लिखा हुआ हैं कि सलमान और शाहीन शादी के बंधन में बंधने ही वाले थे कि सलमान की लाइफ में मशहूर मॉडल और 1980 में मिस इंडिया रही संगीत बिजलानी ने एंट्री की, जिसकी वजह से सलमान और शाहीन के रिश्ते की बीच दूरियां आ गयी।

वहीं रिश्ते में दूरियां आने के बाद शाहीन सलमान से अलग होकर अंतराष्ट्रीय एयरलाइन के लिए काम करने लगी। शाहीन सलमान को भुला कर जिंदगी में हमेशा के लिए आगे बढ़ गई।