मुंबई। जब से अभिनेता आमिर खान को 'अतुल्य भारत' के ब्रांड एम्बेसेडर से हटाया गया है, तब से 'अतुल्य भारत' के नए ब्रांड एम्बेसेडर के लिए बॉलीवुड के तीन सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के नाम की चर्चा जोरों पर रही है। कुछ दिनों पहले तक इस रेस में अमिताभ बच्चन सबसे आगे थे, लेकिन पनामा पेपर्स लीक मामले में उनका नाम शामिल होने के चलते वो लगभग इस रेस से बाहर नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें, तो अतुल्य भारत का ब्रांड एम्बेसेडर के लिए सरकार की अमिताभ से बात भी हुई थी, लेकिन इसी बीच खबर आई कि सरकार ने अमिताभ को ब्रांड एम्बेसेडर नहीं बनाने का निर्णय लिया है। इस पर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिए इस बात को गलत बताया कि उनकी इस संबंध में सरकार से कोई बात हुई थी। उन्होंने कहा कि ना ही मैंने इसके लिए कोई अप्रोच की है। जो खबरें आ रही हैं, वो निराधार हैं