6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेला’, ‘मदहोश’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान ने क्यों छोड़ी एक्टिंग

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान को वो सफलता नहीं मिली, जो उनके भाई को मिली। उनकी पहली दो फिल्में 'मदहोश' और 'मेला' असफल रहीं। एक इंटरव्यू में फैजल ने खुलकर बताया कि कैसे उन्हें काम मिलना बंद हुआ और कब उन्होंने एक्टिंग से खुद को अलग कर लिया।

2 min read
Google source verification
aamir_khan_brother_faisal_khan.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान ने 'मदहोश' और 'मेला' जैसी मूवीज में काम किया है। हालांकि ये मूवीज सफल नहीं रहीं और फैजल को फिल्में मिलना बंद हो गईं। अब एक बार फिर फैजल ने वापसी की है। इस बार वे निर्देशक और कलाकार के रूप में फिल्म 'फैक्टरी' के साथ कमबैक कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में फैजल ने अपनी शुरूआती फिल्मों के नहीं चलने और काम मिलना बंद होने के बारे में खुलासा किया था। आइए जानते हैं क्या कहा था फैजल ने-

'एक्टर के रूप में गिरी मार्केट वैल्यू'
फैजल की पहली दो फिल्में 'मदहोश' और 'मेला' के असफल रहने के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को साल 2015 में बताया था कि,' जब फिल्म 'मेला' अच्छी नहीं चली, तो मुझे अच्छे प्रस्ताव नहीं मिल रहे थे। ऐसे प्रस्ताव जो बड़ी फिल्मों और अच्छे डायरेक्टर्स के हों। दुर्भाग्य से मेरी पहली फिल्म 'मदहोश' भी अच्छा नहीं कर पाई थी। फिर 'मेला' आई, बड़ी फिल्म होने के बावजूद वह चल नहीं पाई और स्वाभाविक रूप से मेरी मार्केट वैल्यू एक एक्टर के रूप में गिर गई।'

यह भी पढ़ें : Khan होने के बावजूद भी बॉलीवुड में नहीं छू पाएं सफलता का मुकाम, आमीर खान से लेकर सलमान खान के भाई लिस्ट में शामिल

'फिल्में रिलीज नहीं हुई, एक्टर के रूप में काम करना किया बंद'
फैजल ने आगे बताया कि,' इसके बाद मैं कई निर्माताओं से काम लिए मिला। क्योंकि 'मेला' से मुझे एक्टर के रूप में पहचान मिली थी, मैं कई निर्माताओं के पास काम के लिए गया, लेकिन काम नहीं मिला। इसके छह महीने बाद मुझे अहसास हुआ कि जिन बैनर्स के साथ मैं काम करना चाहता हूं, वे नहीं मिल रहे। तब मैंने छोटी फिल्में करने की सोची और कुछ लाभ कमाया। लेकिन इस बीच कुछ फिल्में रूक गईं, किसी कारण से, इसलिए काम आना बंद हो गया। क्योंकि उस दौरान ऐसा लगने लगा कि मुझे फिल्में नहीं मिल रही हैं या रिलीज नहीं हो रही हैं। इसलिए मुझे ये सब फेस करना पड़ा।


यह भी पढ़ें : आमिर खान के भाई Faisal Khan ने करण जौहर को लेकर किया बड़ा खुलासा, पक्षपात और वंशवाद को बढ़ावा देने की कही बात

फैजल ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे बताया कि, 'फिर मैं टीवी की तरफ मुड़ा, 'आंधी' नाम का एक सीरियल किया। फिर मुझे लगा कि मेरी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं, तो मैंने छोटी फिल्में नहीं करने का फैसला लिया। मैंने एक एक्टर के रूप में काम करना बंद कर दिया। एक एक्टर के रूप में मैंने हथियार डाल दिए।' गौरतलब है कि फैजल ने आमिर खान प्रोडक्शंस में स्क्रिप्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया।