8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वो हीरो जिसे अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना और शाहरुख जैसा मिला स्टारडम, इस एक गलती से करियर हुआ बर्बाद

Where Is Actor Prithvi: पृथ्वी अपनी पहली ही फिल्म में से रातों-रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने 29 फिल्मों में काम की है। लेकिन वो छोटे-मोटे किरदारों में ही सिमटे रह गए। आखिरी बार उन्हें साल 2005 में आई फिल्म पेट्रोल में देखा गया था।

3 min read
Google source verification
why Actor Prithvi Left bollywood industry

पृथ्वी और दिव्या भारती

Where Is Actor Prithvi: कभी बॉलीवुड में इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले रोमांटिक हीरो ‘पृथ्वी’ पिछले 18 सालों से वह बॉलीवुड की दुनिया में गुमनाम है। उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बना ली है। लेकिन उन्होंने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया तो तहलका मचा दिया था। पृथ्वी ने दिव्या भारती स्टारर फिल्म 'दिल का क्या कसूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

पृथ्वी की पहली ही फिल्म उनकी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन एक गलती की वजह से उनका करियर तबाह हो गया। वो बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर के साथ काम कर चुके हैं। आइये जानते हैं उनके करियर की कहानी के बारे में।

आखिरी बार पृथ्वी को साल 2005 में आई फिल्म पेट्रोल में देखा गया
पृथ्वी अपनी पहली ही फिल्म में से रातों-रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने करीब ढाई दर्जन फिल्मों में अपनी तकदीर अपनाई लेकिन बड़े एक्टर नहीं बन पाए। पृथ्वी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों में ही सिमटे रह गए। आखिरी बार उन्हें साल 2005 में आई फिल्म पेट्रोल में देखा गया।





उनके करियर के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट अभिशाप बन गया। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, पृथ्वी की आखिरी फिल्म साल 2005 में आई थी। इसके बाद उनकी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने अपने करियर में 29 फिल्में की लेकिन एक-दो छोड़ ज्यादातर डिजास्टर साबित हुई।

कॉन्ट्रैक्ट की वजह से तबाह हो गया फिल्मी करियर
बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि पृथ्वी का करियर एक कॉन्ट्रैक्ट के कारण तबाह हो गया था। इसका खुलासा पृथ्वी ने खुद एक इंटरव्यू में किया था। साल 2021 में पृथ्वी ने 'झक्कास बॉलीवुड' नाम के एक यूट्यूब चैनल से बातचीत की उस दौरान उन्होंने बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ।

जानिए एक्टर पृथ्वी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसे कॉन्ट्रैक्ट में फंस गया, जिससे निकलना बेहद मुश्किल हो गया था। मेरे करियर के उफान के समय उन्होंने मुझे बांधकर रख लिया था। मैं कहीं गायब नहीं हुआ था। मैं अपने चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा था। कॉन्ट्रैक्ट की वजह से मेरे नसीब में लिखी तमाम फिल्में मैं नहीं कर सका।”








बड़े स्टार्स के जैसे स्टारडम का लुत्फ उठाया

एक्टर को इस बात की खुशी है कि थोड़े ही समय के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की स्टारडम का लुत्फ उठाया। इसके बारे में पृथ्वी ने खुद बताया, “एक ऐसा दौर था कि लगता था मैं सपना देख रहा हूं। जिस गाड़ी से जाता था, लड़कियां उसके आगे लेट जाती थीं। लड़कियां उनसे कहती कि जब तक ऑटोग्राफ नहीं देंगे और फोटो क्लिक नहीं करवाएंगे, आपको जाने नहीं देंगे। पृथ्वी के अनुसार ऐसी फॉलोइंग देख वह खुद भी शॉक थे।”

इंटरव्यू के दौरान एक्टर पृथ्वी ने बताया कि उन्हें इस बात का मलाल है कि कॉन्ट्रैक्ट के चक्कर में उनके हाथ से 'डर' और 'दीवाना' जैसी फिल्में निकल गई। यह दोनों फिल्म ब्लॉकबस्टर रहीं और शाहरुख खान इन्हीं फिल्मों से चमके। अपने कॉन्ट्रैक्ट के चक्कर में पृथ्वी को मुंबई से दूर बैंगलोर भी रहना पड़ा। साल 1992-96 तक वह बॉलीवुड से दूर ही रहे। जब उनकी वापसी हुई तो उन्हें 'मां तुझे सलाम', 'आज का अंधा कानून' और 'खंजर: द नाइफ' जैसी फिल्में मिलीं, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उन्हें साइड रोल ही मिले।