26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आख़िर क्यों अमिताभ बच्‍चन को याद आया 47 साल पुराने दिन, चलिए जानते हैं ख़ास वजह

अमिताभ बच्चन अपनी फ़िल्म गुड बॉय की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। ऋषिकेश पहुंचने के बाद अमिताभ बच्चन को याद आए 47 साल पुराने दिन। अमिताभ बच्चन का है ऋषिकेश से पुराना तालुक

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 27, 2022

why Amitabh Bachchan remembered 47 years old days

why Amitabh Bachchan remembered 47 years old days

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी नई फ़िल्म गुडबाय की शूटिंग ऋषिकेश में कर रहे हैं। इस दौरान वह ब्रेक लेकर गीता भवन और स्वर्ग आश्रम के बीच चलने वाली नाव में बैठकर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें कि ऋषिकेश में 47 साल पहले उन्होंने ‘गंगा की सौगंध’ फ़िल्म की शूटिंग की थी इस फ़िल्म से ही उन्हें नई पहचान मिली थी।

हिन्दी फ़िल्म जगत की फ़िल्म ‘गंगा की सौगंध’ मैं नज़र आए थे अमिताभ बच्चन इस फ़िल्म के बाद से महानायक अमिताभ बच्चन को फ़िल्म में मिलने लगी थी। एक बार फिर से अमिताभ बच्चन ऋषिकेश के गंगा तट पर शूटिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं। वही शूटिंग से ब्रेक लेकर उन्होंने अपनी पुरानी यादों को नाव में बैठकर ताज़ा किया हैं।

बता दें कि डॉन फ़िल्म का मशहूर गाना ‘छोड़ा गंगा किनारे वाला’ उनकी मूल पहचान भी हैं। इस गाने को काफ़ी ज़्यादा पसंद किया गया था। आज तक इस गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई हैं। इस गाने के बाद से अमिताभ बच्चन को एक अलग ही पहचान मिली थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन इलाहाबाद के रहने वाले हैं और बचपन से ही उनका लगाव गंगा सही रहा हैं।

47 साल पहले फ़िल्म गंगा की सौगंध से अमिताभ बच्चन को सिल्वर स्क्रीन पर एक नई पहचान दी थी। इस फ़िल्म को दर्शकों ने काफ़ी ज़्यादा पसंद किया था। इस फ़िल्म के कारण ही लक्ष्मण झूला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। यही नहीं इस फ़िल्म में यहाँ की विश्वप्रसिद्ध मंदिर फ़िल्म के आख़िर में नज़र आयी थी।

वही एक लंबे समय के बाद अमिताभ बच्चन फिर से ऋषिकेश में हैं और अपनी पुरानी यादों को एक बार फिर से ताज़ा कर रहे हैं। ऋषिकेश जाने के बाद एक बार फिर से हुआ 47 साल पुरानी यादों को ताज़ा कर रहे हैं। शनिवार को उन्हें ऋषिकेश में देखा गया था।