
Why Dharmendra could not go to pay tribute to Lata Mangeshkar
बॉलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख़ ख़ान तक पहुंचे थे। लेकिन वहीं धर्मेन्द्र गायिका की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हुए। शामिल न होने की वजह का ख़ुलासा ख़ुद धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू के दौरान किया हैं। रविवार को गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया था।
तीन बार अंतिम विदाई देने के लिए तैयार हुए थे धर्मेंद्र
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का ख़ुलासा किया कि वह लता मंगेशकर के अंतिम विदाई में शामिल क्यों नहीं हुआ। धर्मेन्द्र कहते हैं कि- मैं तीन बार अंतिम विदाई में जाने के लिए तैयार हुआ था लेकिन मेरी हिम्मत नहीं हो पाई कि मैं उन्हें देख सकू। धर्मेन्द्र ने कहा कि- मैं बोहोत असहज था। मैं दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ था। लेकिन मेरे क़दम आगे नहीं बढ़ें। मैं उन्हें इस हालत में नहीं देख सकता था मैं बहुत ज़्यादा दुखी था।
धर्मेन्द्र आगे बताते हैं कि- वो दीदी की अंतिम संस्कार में जाने के लिए क़रीबन तीन बार तैयार हुए थे लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह उन्हें इस हालत में देखें। बार- बार उनके क़दम पीछे हट जा रहे थे। मैं उन्हें हमें छोड़कर जाते हुए देखना नहीं चाहता था। मैं उनके निधन की ख़बर सुनते ही बहुत ज़्यादा दुखी हो गया था और सदमे में चला गया था।
धर्मेंद्र ने आगे यह भी बताया कि- लता मंगेशकर अक्सर मुझे गिफ़्ट भी भेजा करती थी। वह मुझे काफ़ी ज़्यादा हिम्मत देती थी की हिम्मत रखो और सभी मुसीबतों का सामना करो। मैंने एक बार ट्विटर पर एक उदास सी पोस्ट लिखी थी और उन्होंने तुरंत फ़ोन की ओर पूछा क्या सब ठीक हैं। मेरे मन को शांत करने के लिए लता दीदी ने मुझसे 30 मिनट तक बात किया था। अक्सर हम एक दूसरे से चैट किया करते थे। अपना सारा सुख दुःख एक दूसरे से बांटते थे।
Updated on:
09 Feb 2022 02:49 pm
Published on:
09 Feb 2022 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
