scriptwhy did Bhagyashree get upset with salman on film set | आखिर मैंने प्यार किया’ के सेट पर सलमान खान से परेशान हो भाग्यश्री ने क्यो दी थी दूर रहने की चेतावनी | Patrika News

आखिर मैंने प्यार किया’ के सेट पर सलमान खान से परेशान हो भाग्यश्री ने क्यो दी थी दूर रहने की चेतावनी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 26, 2021 08:11:05 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

1989 में आई राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'मैंने प्यार किया' के जरिए भाग्यश्री ने सक्सेसफुल डेब्यू किया। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए उन्हें 1 लाख रुपए फीस मिली थी जबकि सलमान खान को सिर्फ 30 हजार रुपए दिए गए थे। और इस फिल्म से जुड़े कुछ और किस्से भी हैं जैसे अभिनेत्री ने सलमान को दूर रहने की धमकी दी थी। क्या था पूरा मामला

salman.jpeg
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) ने कई ऐसी फिल्में की जिनमें उनका नाम प्रेम था। सलमान खान हाल ही में अपनी फिल्म अंतिम में अपने जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के साथ नजर आए थे। बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले सलमान खान बिग बॉस रियलिटि शो भी होस्ट करते हैं। सलमान खान के चाहने वाले सलमान को हर किरदार में पसंद करते हैं। सिनेमा घरों में भले ही भाई जान की फिल्म अच्छा प्रदर्शन ना करे लेकिन उनके चाहने वालों का प्यार कभी सलमान के प्रति कम नहीं होता। सलमान खान अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत मैने प्यार किया के साथ की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.