24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान खुराना का नाम लेकर क्यों राखी सावंत ने खुद को बताया आधी मां?

rakhi sawant latest drama: राखी सावंत बनीं आधी मां लोगों की समस्याएं सुनेगीं राखी सावंत  

2 min read
Google source verification
rakhi_sawant.jpeg

नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन कोई न कोई बवाल खड़ा करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर रोज राखी सावंत कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। अभी हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की है, जिसमें वो कहती हुई दिख रही हैं कि वो अमेरिका अपने पति के पास पहुंच चुकी हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से राखी को अपने पति की बहुत याद आ रही थी।

राखी ने बताया कि उनके पति काम के सिलसिले में UKमें रहते हैं। राखी को अपने पति रितेश की इतनी याद सताने लगी कि वो उनसे मिलने UK पहुंच गईं। राखी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो कह रही हैं- मैं अपने पति के साथ UK में हूं। सभी को आयुष्मान खुराना भव:। मैं हूं आधी मां।

अब आप सोच रहे होंगे कि ड्रामा क्वीन राखी ने आखिरकार खुद को आधी मां क्यों कहां ? राखी ने खुद आधी मां का मतलब बताते हुए कहा है कि आधी मां इसलिए क्योंकि मैं आधे कपड़े पहनती हूं। साथ ही राखी ने ये भी कहा कि मित्रों जितनी भी आपकी समस्याएं हैं आप मुझे इंस्टाग्राम पर बता सकते हैं। मैं आपकी सारी समस्या दूर करूंगी और हमेशा की तरह राखी की इस वीडियो के बाद भी लोगों ने जमकर ट्रोल किया है।

View this post on Instagram

Lelo mera aasirwaad🙏💋

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on


इससे पहले राखी ने रोते हुए अपने पति को याद कर वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में राखी कह रही थीं- तुम जो बोलोगे मैं करूंगी, जो बोलोगे सुनूंगी, लेकिन हमें इग्नोर मत करो यार। मैं नहीं रह सकती हूं। आपको मेरे ऊपर जरा भी तरस नहीं आता है ना। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं।