25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों रीना रॉय ने अचानक बॉलीवुड को कहा था अलविदा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

अभिनेत्री रीना रॉय ने एक से बढ़कर एक फिल्में की लेकिन शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसा अभिनेत्री ने क्यों किया? इसका रीना रॉय ने हाल ही में खुलासा किया हैं।

2 min read
Google source verification
reena-roy.jpg

रीना रॉय (Reena Roy) गुजरे जमाने की दिग्गज और मशहूर अभिनेत्री रही हैं। वह अब बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन रीना रॉय (Reena Roy) के स्टारडम की चर्चा आज भी होती हैं। उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर बड़े पर्दे पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा रही है। रीना ने साल 1972 में फिल्म जरूरत से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी लेकिन साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म नागिन (Nagin) ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी थी।

रीना रॉय (Reena Roy) और अपने दौर के मशहूर अभिनेता शत्रुघन सिन्हा के अफेयर के चर्चे एक समय आम हुआ करते थे। अभिनेत्री ने एक से बढ़कर एक फिल्में की लेकिन शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसा अभिनेत्री ने क्यों किया? इसका रीना रॉय ने हाल ही में खुलासा किया हैं।

यह भई पढ़ें-इस एक्ट्रेस ने सलमान खान को किया था शादी के लिए प्रपोज, लेकिन सलमान ने कह दी थी यह बड़ी बात

दरहसल 80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रही रीना रॉय का नाम कई अभिनेताओं के साथ जोड़ा गया लेकिन शत्रुघन सिन्हा के साथ उनका इश्क जग जाहिर था। लेकिन शादी उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहसिन खान (Mohsin Khan) से की। कुछ समय तक तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा लेकिन बेहद कम समय में मोहसिन और रीना के बीच तलाक हो गया था। रीना रॉय (Reena Roy) की एक बेटी भी है, जिसका पालन पोषण उन्होंने खुद किया। रीना रॉय की मानें तो दिन-रात काम करके वे थक चुकी थीं, साथ ही उनकी मां भी चाहती थीं कि वे शादी कर लें। रीना कहती हैं, ‘मैं दिन-रात काम कर करके थक चुकी थी। मेरी मां ने मुझसे कहा- ‘ये कैसी लाइफ है? बहुत हो गया। कितना कमाओगी। रीना रॉय ने कहा कि ‘मेरी मां चाहती थीं कि में जल्दी अपनी लाइफ में सैटल हो जाऊं। उन्हें डर था कि कहीं मैं सिंगल ही ना रह जाऊं’। इसके साथ ही रीना ने बताया कि वे आज भी मोहसिन के साथ संपर्क में हैं और अपनी बेटी के लिए उन्होंने शादी तक नहीं की।

आपको बता दें रीना रॉय ने फिल्में छोड़ मोहसिन से शादी कर पाकिस्तान में बसने का इरादा कर लिया था। तो वहीं मोहसिन खान ने भी रीना रॉय के प्रेम में अपना क्रिकेट करियर छोड़ दिया था। रीना राय ने 2 अगस्त 1983 में मोहसिन ने निकाह किया और बॉलीवुड को अलविदा कह पाकिस्तान जा बसीं।

यह भी पढ़ें-एक बार फिर चली बॉलीवुड गलियारों में इश्क की हवा, सुहाना से सारा तक इन्हें कर रहीं डेट