शो के दौरान कपिल (Kapil Sharma), सलमान खान (Salman Khan) से पूछते हैं, ‘रियल लाइफ में आप एक बेडरूम हॉल वाले घर में रहते हैं। रियल लाइफ में आप अपने ऊपर खर्चा नहीं करते हैं? इसके जवाब में सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं, ‘कभी-कभी उन्हीं चीजों पर खर्चा होता है, जिस पर आप करते हो, लेकिन आजकल बहुत कम हो गया है’।
शो में सलमान खान (Salman Khan) ने अर्चना पूरन सिंह के साथ ‘पहला-पहला प्यार है’ गाने पर डांस किया। ‘द कपिल शर्मा शो’ का यह एपिसोड रविवार को टेलिकास्ट होगा। बता दें कि यह पहली बार है जब सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म में सलमान खान सिख कॉप की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं आयुष ने खतरनाक गैंगस्टर का रोल किया है। फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने किया है। सलमान खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।