scriptतू यहां बार-बार क्यों आता है! जब सलमान ने अपने जीजा से क्यों कह दी ऐसी बात? | Why did Salman tell such things to his brother in law | Patrika News
बॉलीवुड

तू यहां बार-बार क्यों आता है! जब सलमान ने अपने जीजा से क्यों कह दी ऐसी बात?

सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) नई फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim The Final Truth) की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन को लेकर व्यस्त चल रहे हैं।

Nov 19, 2021 / 09:10 pm

Sneha Patsariya

salman.jpg
सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) नई फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim The Final Truth) की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। इस कड़ी में सलमान और आयुष ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंच गए हैं। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान, आयुष, महिमा मकवाना और डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के साथ कपिल शर्मा मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), आयुष (Aayush Sharma) से पूछते हैं, ‘जैसे आप घर पर मिलते हो तो फैमिली मेंबर की तरह बैठे हो, लेकिन जब सेट पर आप सलमान भाई के सामने खड़े हो तो कितना फर्क आपको दिखता है? इस पर आयुष (Aayush Sharma) कहते हैं, ‘बहुत ज्यादा फर्क होता है। लगभग दूसरे-तीसरे दिन हम इनसे मिलने जाते हैं और हंसी-मजाक करके घर वापस आ जाते हैं। एक बार ऐसा हुआ था कि अर्पिता घर से बाहर गई हुई थी मैं भाई (सलमान खान) से मिलने गया था। भाई ने बोला- तू बड़ा अजीब इंसान है। तू बार-बार यहां क्यों आता है?’ ये सुनकर सलमान, कपिल और अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
शो के दौरान कपिल (Kapil Sharma), सलमान खान (Salman Khan) से पूछते हैं, ‘रियल लाइफ में आप एक बेडरूम हॉल वाले घर में रहते हैं। रियल लाइफ में आप अपने ऊपर खर्चा नहीं करते हैं? इसके जवाब में सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं, ‘कभी-कभी उन्हीं चीजों पर खर्चा होता है, जिस पर आप करते हो, लेकिन आजकल बहुत कम हो गया है’।
शो में सलमान खान (Salman Khan) ने अर्चना पूरन सिंह के साथ ‘पहला-पहला प्यार है’ गाने पर डांस किया। ‘द कपिल शर्मा शो’ का यह एपिसोड रविवार को टेलिकास्ट होगा। बता दें कि यह पहली बार है जब सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म में सलमान खान सिख कॉप की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं आयुष ने खतरनाक गैंगस्टर का रोल किया है। फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने किया है। सलमान खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तू यहां बार-बार क्यों आता है! जब सलमान ने अपने जीजा से क्यों कह दी ऐसी बात?

ट्रेंडिंग वीडियो