scriptWhy did Salman tell such things to his brother in law | तू यहां बार-बार क्यों आता है! जब सलमान ने अपने जीजा से क्यों कह दी ऐसी बात? | Patrika News

तू यहां बार-बार क्यों आता है! जब सलमान ने अपने जीजा से क्यों कह दी ऐसी बात?

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2021 09:10:08 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) नई फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim The Final Truth) की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन को लेकर व्यस्त चल रहे हैं।

salman.jpg
सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) नई फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim The Final Truth) की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। इस कड़ी में सलमान और आयुष ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंच गए हैं। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान, आयुष, महिमा मकवाना और डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के साथ कपिल शर्मा मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), आयुष (Aayush Sharma) से पूछते हैं, ‘जैसे आप घर पर मिलते हो तो फैमिली मेंबर की तरह बैठे हो, लेकिन जब सेट पर आप सलमान भाई के सामने खड़े हो तो कितना फर्क आपको दिखता है? इस पर आयुष (Aayush Sharma) कहते हैं, ‘बहुत ज्यादा फर्क होता है। लगभग दूसरे-तीसरे दिन हम इनसे मिलने जाते हैं और हंसी-मजाक करके घर वापस आ जाते हैं। एक बार ऐसा हुआ था कि अर्पिता घर से बाहर गई हुई थी मैं भाई (सलमान खान) से मिलने गया था। भाई ने बोला- तू बड़ा अजीब इंसान है। तू बार-बार यहां क्यों आता है?’ ये सुनकर सलमान, कपिल और अर्चना पूरन सिंह जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.