
Nargis Fakhri
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी की प्रेग्नेंट होने खबर इन दिनों गपशप गलियारें में सुर्खियां बनी हुई है। इस अफवाह से परेशान होकर नरगिस ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं गर्भवती नहीं हूं।? नरगिस शुक्रवार को हवाईअड्डे पर नजर आई थीं, जिसमें उनका वजन बढ़ा हुआ और पेट के हिस्से के पास उभार नजर आया था।
सोशल मीडिया पर साझा कुछ तस्वीरों में वह अपना चेहरा छिपाते नजर आ रही हैं, ताकि फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें न ले सकें। हालांकि, उन्होंने ट्विटर पर स्पष्ट करते हुए कहा कि वह गर्भवती नहीं हैं और उनका वजन अधिक खानपान की वजह से बढ़ गया है।
नरगिस ने अपनी एक तस्वीर के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा, 'मैं गर्भवती नहीं हूं... अरे हां, शायद यह हैमबर्गर बेबी है। लेकिन, हैमबर्गलर को मत बताना।' उन्होंने फैशन लेबल जैडिग एंड वोल्टेयर से ड्रेस का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया। नरगिस को पिछली बार वर्ष 2016 की फिल्म 'बैंजो' में देखा गया था।
Updated on:
26 Aug 2017 04:10 pm
Published on:
26 Aug 2017 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
