shah rukh khan: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं फिल्म बॉकस ऑफिस पर लगातार झंडे गाड़ रही है। शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ ने साबित कर दिया है शाहरुख का जलवा अभी भी जारी है। लाखों लड़कियां आज भी इनकी दीवानी है, लेकिन क्या आपको पता है किंग खान अपनी सुरक्षा के लिए फीमेल बॉडीगार्ड्स रखते हैं।
shah rukh khan: 4 साल बाद पठान बनकर लौटे शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो ही असली किंग खान। फिल्म पठान की चर्चा इन दिनों हर ओर है। फिल्म पठान की सक्सेस के बाद एक बार फिर हर जगह शाहरुख ही शाहरुख हो रहा है। अपनी एक्टिंग के जरिए किंग खान (King Khan) ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है। इससे पहले भी कई किरदारों से शाहरुख ने करोड़ों लड़कियों का दिल जीता है, लेकिन क्या आपको पता है किंग खान की सुरक्षा में कई लड़कियां खुद तैनात रहती है। जी हां शाहरुख खान के पास कई फीमेल बॉडीगार्ड्स हैं, ऐसा वो क्यों करते हैं इसकी वजह खुद किंग खान ने बताई थी।
किंग खान एक बार मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि, 'यदि आप बाहर निकल रहे हैं, तो आपको अच्छी खुशबू आनी चाहिए। अपने दांत ब्रश करें, बाल मुलायम होने चाहिए, आपसे बहुत अच्छी खुशबू आनी चाहिए। यही वह रहस्य है जिसका आपको पालन करने की आवश्यकता है। मुझे पसंद करने वाली बहुत सी महिलाएं हैं जो मुझे गले लगाना चाहती हैं, मेरी खुशबू लेना चाहती हैं। यही वजह है कि अब मेरे पास महिला बॉडीगार्ड हैं।'
उन्होंने कहा, 'जब पुरुष बॉडीगार्ड मेरी सुरक्षा करने की कोशिश करते हुए महिलाओं को धक्का देते थे तो मुझे यह असभ्य लगता था। महिलाओं के प्यारे लंबे नाखून होते हैं और उनका प्यार दुख देता है, और अपने बच्चों और पत्नी को नाखूनों के निशान समझाना मुश्किल होता है। इसलिए मैंने फीमेल बॉडीगार्ड्स रखना ज्यादा बेहतर समझा।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख ने हाल ही में 'पठान' के साथ चार साल से अधिक समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत और सिद्धार्थ आनंद निर्देशित भारतीय सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में इतिहास रच दिया है।
अब एक्टर फिल्म जवान में दिखाई देंगे। ये एक एक्शन फिल्म है। इसके बाद शाहरुख खान फिल्म डंकी में नजर आएंगे। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी।
यह भी पढ़ें- फिर प्रेग्नेंट हैं श्लोका मेहता?