बॉलीवुड

राखी सावंत को पर्दे लपेटकर निकला पड़ा ‘मैं हूं ना’ के ऑडिशन के लिए, चॉल में नहीं पहन सकती थी ग्लैमरस कपड़े

एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही वो किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्हें 'मैं हूं ना' के ऑडिशन के लिए पर्दे लपेट कर जाना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी चॉल में वह ग्लैमरस कपड़े नहीं पहन सकती थी, इसलिए पर्दे लपेटकर ऑडिशन के लिए जाना पड़ा।

2 min read
Aug 23, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही साल 2003 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' में उनके रोल के लिए ऑडिशन से जुड़ा किस्सा बताया है। एक्ट्रेस हाल ही फराह खान के जजिंग वाले एक कॉमेडी शो में नजर आई थीं। यहां राखी ने अपने ऑडिशन का किस्सा बताते हुए फिल्म में मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। राखी ने इस मूवी में ग्लैमरस लड़की का किरदार अदा किया था। एक्ट्रेस को जब इस फिल्म के ऑडिशन का कॉल आया, तो इसे सुन वह बेहोश हो गई थीं। वे ऑडिशन देने पर्दे में लिपट कर गईं थीं। आइए जानते हैं क्या है मजेदार किस्सा-

शाहरुख की मूवी में रोल की बात सुन हो गईं बेहोश
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'मैं हूं ना' में अपने ऑडिशन को लेकर राखी ने बताया कि ,'मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करती थी और स्लिम और फिट दिखती थी। मैं रोजाना केवल एक कटोरी दाल खाती थी। हालांकि कुछ काम बन नहीं पा रहा था। एक दिन मुझे फराह खान के ऑफिस से कॉल आया और उन्होंने मुझे शाहरुख खान के रेड चिलीज ऑफिस में बुलाया। यहां से चीजें बदल गईं। जैसे ही मैंने फोन रखा, मैं बेहोश हो गई। मेरी मां ने एक और प्याला दाल का मुझे दिया और फिर मैं होश में आई। इसके बाद मैंने ऑडिशन की तैयारी शुरू की।'

परदे लपेट कर पहुंची ऑडिशन देने
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे राखी अपनी चाल में अपने कपड़ों को छिपाती थी। उन्होंने कहा,'मुझे कहा गया था कि मुझे ग्लैमरस लगना है, क्योंकि किरदार ऐसा था। लेकिन जिस चॉल में, मैं रहती थी, वहां आप ऐसे कपड़ों में बाहर नहीं निकल सकते थे। तो मैंने अपनी मां से पूछा कि क्या करना चाहिए। उन्होंने मुझे पर्दों का एक सेट दिया, जिसे मैंने अपने ग्लैमरस कपड़ों पर लपेट लिया और ऑडिशन के लिए गई।' राखी ने बताया कि फराह खान ने उनमें विश्वास जताया और ऑडिशन की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि ऑडिशन वैन्यू पर पहुंचकर कपड़ों पर लपेटे पर्दे हटा दिए और अपनी लाइन्स बोलीं। टीम को उनका ऑडिशन पसंद आया और उन्हें रोल मिल गया।

गौरतलब है कि राखी सावंत ने कई मूवीज और म्यूजिक एलबम में काम किया है। वह 'बिग बॉस 14' में भी नजर आईं थी। यहां उन्होंने प्रतियोगियों और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अब वह 'बिग बॉस' ओटीटी में भी एंट्री करने जा रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वे यहां भी धमाल मचाएंगी।

Published on:
23 Aug 2021 05:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर