script10 Bollywood actresses who created horrible Makeup Blunder | दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय तक, जब घटिया मेकअप ने बिगाड़ दिया इन एक्ट्रेसेस का चेहरा | Patrika News

दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय तक, जब घटिया मेकअप ने बिगाड़ दिया इन एक्ट्रेसेस का चेहरा

Published: Sep 27, 2021 06:27:34 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

रंगीन पर्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती देखतेही बनती है। इनकी सुंदरता को देख लोग इनके दिवाने हो जाते है। लेकिन कभी कभी ये एक्ट्रेसेस ऐसा मेकअप कर लेती है कि उनका लुक लोगों के लिए मजाक बन जाता है। आइए जानते हैं एक्ट्रेसेस के ऐसे लुक के बारे में जब मेकअप ने किया कबाड़ा-

who created horrible Makeup Blunder
who created horrible Makeup Blunder

नई दिल्ली। फिल्मों के साथ साथ फोटोशूट्स में ग्लैमरस दिखने वाली एक्ट्रेसेस कई बार ऐसा मेकअप कर लेती हैं कि उनका लुक बिगड़ जाता है। घटिया मेकअप के चलते वो मजाक का कारण तक बन जाती हैं। मेकअप में की गई गलती की वजह से उनके लुक का कबाड़ा हो जाता है। ऐसा ही कुछ सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय, से लेकर प्रियंका चोपड़ा सहित कई एक्ट्रेसेस के साथ ऐसा हुआ है। आइए जानते हैं किन एक्ट्रेसेस का लुक खराब मेकअप ने बिगाड़ दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.