सलमान की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'दबंग-3' ने 125 करोड़ कमा लिए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा कि उम्मीद की जा रही थी...
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग में बिजी हैं। इसका निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और कबीर खान एक बार फिर साथ काम कर सकते है। एक रिपोर्ट की माने तो करीबर ने हाल ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ '83' की शूटिंग पूरी की है। उन्होंने अब सलमान को एक फिल्म का आइडिया सुनाया है, जो भाईजान को पसंद आया है।
कबीर इस कहानी की स्क्रिप्ट लिखने के बाद अभिनेता के साथ इस प्रोजेक्ट को लॉक कर सकते हैं। दोनों 4 साल के ब्रेक के बाद साथ फिल्म करने को उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले दोनों 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' और 'ट्यूबलाइट' में साथ काम कर चुके हैं। पहले इनके बीच अनबन की भी खबरें थीं, लेकिन दोनों ने इस पर कुछ नहीं कहा। हाल ही में कबीर और सलमान 'दबंग-3' और अर्पिता खान की क्रिसमस पार्टी में एक साथ नजर आए है।
सलमान की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'दबंग-3' ने 125 करोड़ कमा लिए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा कि उम्मीद की जा रही थी। अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'गुड न्यूज' इसे कई मामलों में पछाड़ती नजर आई।