बॉलीवुड

अनबन की खबरों के इसके साथ नजर आए सलमान, चौथी बार करेंगे साथ काम

सलमान की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'दबंग-3' ने 125 करोड़ कमा लिए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा कि उम्मीद की जा रही थी...

2 min read
Jan 04, 2020
salman khan

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग में बिजी हैं। इसका निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और कबीर खान एक बार फिर साथ काम कर सकते है। एक रिपोर्ट की माने तो करीबर ने हाल ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ '83' की शूटिंग पूरी की है। उन्होंने अब सलमान को एक फिल्म का आइडिया सुनाया है, जो भाईजान को पसंद आया है।

IMAGE CREDIT: net

कबीर इस कहानी की स्क्रिप्ट लिखने के बाद अभिनेता के साथ इस प्रोजेक्ट को लॉक कर सकते हैं। दोनों 4 साल के ब्रेक के बाद साथ फिल्म करने को उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले दोनों 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' और 'ट्यूबलाइट' में साथ काम कर चुके हैं। पहले इनके बीच अनबन की भी खबरें थीं, लेकिन दोनों ने इस पर कुछ नहीं कहा। हाल ही में कबीर और सलमान 'दबंग-3' और अर्पिता खान की क्रिसमस पार्टी में एक साथ नजर आए है।

सलमान की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'दबंग-3' ने 125 करोड़ कमा लिए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा कि उम्मीद की जा रही थी। अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'गुड न्यूज' इसे कई मामलों में पछाड़ती नजर आई।

Published on:
04 Jan 2020 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर