12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना मेकअप ऐसी दिख रही थीं रेखा कि लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल, देखें तस्वीरें

रेखा निकली बिना मेकअप के पहचानना हुआ मुश्किल

less than 1 minute read
Google source verification
rekha_.jpeg

नई दिल्ली: कुछ समय पहले बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिताजी का निधन हो गया था। लंबी बीमारी के बाद 90 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उस वक्त उनके घर पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गई थी। लेकिन जो लोग उस वक्त नहीं पहुंच पाए थे, वे अब उनसे मिलने उनके घर पर आ रहे हैं। इस लिस्ट में अभिनेत्री रेखा का नाम भी शामिल है। हाल ही में रेखा मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचीं।

इस दौरान रेखा ने मेकअप नहीं किया हुआ था। ऐसा बहुत कम बार ही हुआ है जब रेखा बिना मेकअप के स्पॉट हुई हों। बिना मेकअप के रेखा को देखकर लोगों ने कहा पहचानना हुआ मुश्किल। रेखा ने इस मौके पर व्हाइट कलर का शूट पहना था। साथ ही मरून कलर की लिपस्टिक लगाई थी । मनीष मल्होत्रा, रेखा को घर के बाहर तक छोड़ने आए । इसके अलावा दोनों ने ही मीडिया को साथ में पोज भी दिए।

बता दें कि मनीष मल्होत्रा के पिताजी की निधन की खबर सुनते ही करण जौहर, शबाना आजमी समेत कई सितारे मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे थे। उर्मिला मातोंडकर और डेविड धवन को भी मनीष के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। सोफी चौधरी और बोनी कपूर भी मनीष के पिता के अंतिम दर्शन को पहुंचे थे।