
नई दिल्ली: कुछ समय पहले बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिताजी का निधन हो गया था। लंबी बीमारी के बाद 90 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उस वक्त उनके घर पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गई थी। लेकिन जो लोग उस वक्त नहीं पहुंच पाए थे, वे अब उनसे मिलने उनके घर पर आ रहे हैं। इस लिस्ट में अभिनेत्री रेखा का नाम भी शामिल है। हाल ही में रेखा मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचीं।
View this post on Instagram#rekha at @manishmalhotra05 home today #viralbhayani @viralbhayani @bollywoodpap
A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap) on
इस दौरान रेखा ने मेकअप नहीं किया हुआ था। ऐसा बहुत कम बार ही हुआ है जब रेखा बिना मेकअप के स्पॉट हुई हों। बिना मेकअप के रेखा को देखकर लोगों ने कहा पहचानना हुआ मुश्किल। रेखा ने इस मौके पर व्हाइट कलर का शूट पहना था। साथ ही मरून कलर की लिपस्टिक लगाई थी । मनीष मल्होत्रा, रेखा को घर के बाहर तक छोड़ने आए । इसके अलावा दोनों ने ही मीडिया को साथ में पोज भी दिए।
बता दें कि मनीष मल्होत्रा के पिताजी की निधन की खबर सुनते ही करण जौहर, शबाना आजमी समेत कई सितारे मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे थे। उर्मिला मातोंडकर और डेविड धवन को भी मनीष के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। सोफी चौधरी और बोनी कपूर भी मनीष के पिता के अंतिम दर्शन को पहुंचे थे।
Updated on:
01 Dec 2019 04:50 pm
Published on:
01 Dec 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
