3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदतमीजी करने पर रानी मुखर्जी ने जड़ दिया थप्पड़, अभिनेत्री ने ‘विलेन’ के सामने किया खुलासा

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मर्दानी 2' रिलीज हो चुकी है फिल्म ने तीन दिनों में कुल 18.15 करोड़ रुपये कमाई की

2 min read
Google source verification
mardaani_2.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में काफी समय के बाद रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक बार फिर फिल्म 'मर्दानी 2'से एंट्री की । जो अभी हाल ही में रिलीज हुई है। इनके अभिनय को हर किसी ने काफी सराहा है। इस फिल्म ने महज तीन दिनों में ही कुल 18.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षकों ने इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म के रिलीज होने के बाद एक पार्टी दी गई । 16 दिसंबर को यशराज स्टूडियों में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में रानी के साथ इस फिल्म के सभी कलाकारों ने शिरकत की। रानी मुखर्जी ने हिंदी फिल्म जगत में अभिनेता के तौर पर डेब्यू करने वाले विशाल जेठवा और निर्देशिक के तौर पर अपनी दस्तक दर्ज कराने वाले गोपी पुथरण का परिचय करवाया। विशाल ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। वहीं गोपी इससे पहले 'मर्दानी 1' की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।

इस मौके पर रानी मुखर्जी(Rani Mukerji) ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा, 'इस फिल्म के माध्यम से हम पूरे देश को यह संदेश देना चाहते थे कि औरतों को मजबूत रहने की जरूरत है।'इस फिल्म के माध्यम से वह नारी शक्ति का संदेश देना चाहती थी और वह देश की सभी औरतें तक पहुंचा है। जिन्होंने भी यह फिल्म देखी वह जोश से सराबोर हो गई हैं। रानी ने आगे बताया कि बचपन से जब भी उनके साथ किसी ने बदतमीजी की तो उन्होंने सीधे उस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया।

फिल्म के निर्देशक गोपी पुथरण ने इस फिल्म और मौजूदा माहौल को लेकर बताया, 'माहौल तो हमेशा से ही ऐसा रहा है। आज मीडिया की वजह से इस तरह की घटनाएं हमें अधिक से अधिक नजर आ पाती हैं। इस फिल्म के विषय के बारे में मुझे लगता है कि यह हमारे समाज में व्याप्त है जिसे मैंने भी महसूस किया है। जब लगातार इस तरह की घटनाओं के बारे में सुनता गया तो मुझे लगा कि कहीं ना कहीं मुझे इस विषय को उठाना चाहिए।' गोपी ने आगे बताया कि उन्होंने इस फिल्म के पहले पार्ट की स्क्रिप्ट लिखी थी इस वजह से उनके लिए दूसरे पार्ट का निर्देशन करना काफी आसान हो गया था और सब कुछ काफी आराम से हो गया।