22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असहनशीलता होती तो भारतीय नागरिकता नहीं मांगता : अदनान

पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने कहा कि भारत में असहनशीलता का कोई वातावरण नहीं है

1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Dec 12, 2015

Adnan Sami

Adnan Sami

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा कुछ दिनों पहले असहनशीलता पर दिए बयान के बाद देश में मचे घमासान के बीच पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने कहा कि भारत में असहनशीलता का कोई वातावरण नहीं है। अगर यहां पर ऐसा माहौल होता तो मैं भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन नहीं करता। एक टीवी कार्यक्रम में भाग लेते हुए सामी ने शनिवार को कहा कि शब्दों से ज्यादा आपके कर्म बोलते हैं। मानवीय आधार पर भारत में रहने के लिए सामी ने आवेदन कर रखा है।

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके अदनान सामी को अगस्त में भारत में रहने की इजाजत दे दी गई है। पर्यटक वीसा पर भारत आए सामी वर्ष 2001 से यहीं रह रहे हैं। शिव सेना के विरोध के कारण मुंबई और पुणे में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के रद्द हुए कार्यक्रमों पर बोलते हुए सामी ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम करने की इजाजत दे देनी चाहिए थी। सब को ऐसे कार्यक्रम करने की इजाजत दे देनी चाहिए। संगीत का कोई रंग या धर्म नहीं होता है।

सामी ने कहा जब मैं संगीत सुनता हूं तो तब मैं न रंग, धर्म या उस गायक के देश के बारे में चिंता नहीं करता हूं। मुझे इस बात का भी फर्क नहीं पढ़ता भले ही संगीत उसे भाषा में हो जो मुझे समझ नहीं आती क्योंकि मुझे संगीत से प्रेम है।

उन्होंने आगे कहा, अगर माइकल जैक्सन ने लॉस एंजिलेस या लंदन में अपना गाना रिकॉर्ड करवाया तो इससे क्या फर्क पड़ता है। वह मुझतक पहुंच गया और मुझे पंसद आया। अगर संगीत आपके दिल को छू जाता है तो इससे कोई फर्क नहीं पडऩा चाहिए।

भारत- पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज पर उठे विवाद पर उन्होंने कहा, हां दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए। इससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन क्यों नही।

ये भी पढ़ें

image