13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में पहले रिलीज होगी ‘एक्सएक्सएक्स…’ : दीपिका

दीपिका ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि 'एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जैंडर केज' पहले भारत में रिलीज होगी

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Dec 28, 2016

Deepika Padukone Vin Diesel

Deepika Padukone Vin Diesel

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जैंडर केज' दुनिया में कहीं भी रिलीज होने से पहले भारत में 14 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी। दीपिका ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि 'एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जैंडर केज' पहले भारत में रिलीज होगी। दुनिया में कहीं भी रिलीज होने से पहले। 14 जनवरी।

आगामी अंतरराष्ट्रीय फिल्म में दीपिका सेरेना अंगर की भूमिका में नजर आएंगी। इसमें हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल प्रमुख भूमिका में हैं।डीजे क्रूसो द्वारा निर्देशित 'एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जैंडर केज' वर्ष 2002 की फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' और 2005 की फिल्म 'एक्सएक्सएक्स : स्टेट ऑफ यूनियन' का अगला भाग है। फिल्म में रूबी रोज, सैमुअल एल जैक्सन, डॉनी येन और टोनी जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।

'XXX' फिल्म में काम करने के लिए दीपिका ने रखी थी ये शर्त
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए शर्त रखी थी। हॉलीवुड सुपरस्टार विन डिजल स्टारर फिल्म ट्रिपल एक्स-रिटर्न ऑफ एक्सएंडर केज से दीपिका ने हॉलीवुड में अपना कदम रखा है। यह फिल्म पूरी दुनिया में एक साथ अगले वर्ष 20 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

हॉलीवुड की फिल्म का कोई ऑफर आए तो बहुत सारे सितारे हर शर्त पर काम करने के लिए तैयार हो जाएंगे लेकिन दीपिका ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म के लिए एक शर्त रखी और जब उसे माना गया तो दीपिका भी मान गई। दीपिका की साफ और सीधी शर्त थी, हॉलीवुड की जिस फिल्म के लिए उसे साइन किया जा रहा है उसका प्रीमियर इंडिया में होगा। यदि नहीं होगा तो वह काम नहीं करेगी। विन डिजल ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी इस फिल्म का अगले साल जनवरी में भारत में प्रीमियर किया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि फिल्म साइन करने से पहले ही दीपिका ने पहली मुलाकात में ही पूछा था, यदि मैं इस फिल्म में रोल करूंगी तो आपको मुझे एक बात का वादा करना पड़ेगा कि इस फिल्म का प्रीमियर इंडिया में होगा।

ये भी पढ़ें

image