31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘2016 URI ATTACK’ पर बनेगी फिल्म, ऋतिक रोशन की ये एक्ट्रेस निभाएंगी मुख्य किरदार

जल्द ही निर्माता रोनी स्क्रूवाला 2016 में हुए उरी हमले पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 04, 2018

yami gautam

yami gautam

बॅालीवुड अभिनेत्री यामी गौतम जल्द ही रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित होने जा रही फिल्म 'उरी' में काम करने वाली हैं। यह फिल्म 2016 में हुए उरी हमले पर आधारित होगी। फिल्म में यामी के अपोजिट 'मसान' फिल्म के चर्चित अभिनेता विक्की कौशल नजर आएंगे। निर्देशक आदित्य धर इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू करेंगे।

यामी निभाएंगी यह किरदार

फिल्म में यामी एक खुफिया अधिकारी का किरदार निभाएंगी वहीं विक्की प्रमुख कमांडर की भूमिका में नजर आएंगे।

यामी ने फिल्म को लेकर की बातचीत

हाल में इस फिल्म को लेकर यामी से बातचीत की गई। उन्होंने बताया, 'आदित्य का फिल्म को लेकर जज्बा कमाल का है और उन्होंने इस पर विस्तृत जानकारी हासिल की है।' उन्होंने आगे कहा,' मैं पहली बार ऐसा कोई किरदार निभा रहीं हूं। मैं काफी समय से ऐसा किरदार निभाना चाहती थी जो आज की महिला की शक्ति और साहस को दर्शाए।'

2016 का उड़ी अटैक

बता दें उरी अटैक साल 2016 में हुआ था जिसमें कुछ आतंकियों ने भारतीय सेना के कैंप पर हमला कर दिया था। उस दौरान कुल 17 सैनिक शहीद हुए थे। यह मुठभेड़ कुल 11 दिन चली थी।

यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म

यामी गौतम जल्द ही शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 31अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहिद उत्तराखंड के एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म बिजली चोरी पर आधारित है। एक सोशल ड्रामा पर आधारित फिल्म है जिससे बिजली के मोटे बिलों की मार झेल रहे लोगों की कहानी दिखाई जाएगी। शाहिद के मुताबिक उत्तराखंड के लोकल लोगों के करीब रहने से दोनों को उनकी बोली को भी समझने में मदद मिलेगी। ऐसा करने से उनका कैरेक्टर ज्यादा रियल लगेगा। इससे पहले फिल्म 'रंगून' की शूटिंग के दौरान भी शाहिद अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में शूटिंग कर रहे थे। तब भी फिल्म की पूरी क्रू कास्ट तीन हफ्ते के लिए एक छोटे से कॉटेज में रुकी थी।

Story Loader