
manmarziyan first look
बॅालीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इस फिल्म में ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू, एक्टर अभिषेक बच्चन और विकी कौशल मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे। खुद तापसी और अभिषेक ने फिल्म की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है। यह फिल्म इसी साल 7 सितंबर को रिलीज की जाएगी।
अभिषेक बच्चन का लुक
जारी की गई तस्वीर में अभिषेक बच्चन ने पगड़ी पहनी हुई है। इस लुक को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में वह एक पंजाबी मुंडे का किरदार अदा करेंगे। बता दें अभिषेक करीब 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
विकी और तापसी दिखे मस्ती भरे अंदाज
जहां अभिषेक इस फर्स्ट लुक में सीरियस दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में विकी कौशल और तापसी पन्नू इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को तापसी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अपने मन का नहीं किया तो क्या किया!' । विकी ने भी तस्वीरों को शेयर कर ट्विटर पर ट्वीट किया,'जब प्रेम युद्ध हो तो सब सही है।'
अमिताभ बच्चन का ट्वीट
खास बात यह है कि अपने बेटे की फिल्म को प्रोमोट करने के लिए अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर इस फिल्म का पहला लुक जारी किया। उन्होंने इन तस्वीरों के साझा कर कैप्शन लिखा, 'अभिषेक, दादी तेजी कौर सूरी.. आपके पर नाना खजान सिंह सूरी.. आपकी पर नानी अमर कौर सोढ़ी और सभी आपके लिए गर्व और प्यार महसूस कर रहे होंगे, जैसा मैं कर रहा हूं।'
Birthday Special: रानी मुखर्जी के कमरे से निकलते देखे गए थे गोविंदा , पत्नी को पता चला तो हुआ बवाल
Updated on:
21 Mar 2018 12:20 pm
Published on:
21 Mar 2018 12:06 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
