28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Article 370 की आंधी में उड़ी फिल्म Crakk, यामी ने रविवार को कमा डाला पूरा बजट

Box Office Collection Article 370 And Crakk: यामी गौतम की 'आर्किटल 370' ने विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' को मात देते हुए, तीन दिनों में ही इतिहास रच दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
yami_gautam_article_370_box_office_day_3_sunday_beat_vidyut_jammwal_crack_on_weekend.jpg

आर्टिकल 370 ने रविवार को क्रैक को छोड़ा पीछे

Article 370 And Crakk: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर 'आर्टिकल 370' (Article 370) और 'क्रैक' की शानदार भिडंत देखने को मिल रही है। 23 फरवरी को एक ही दिन दोनों फिल्में रिलीज हुई थी। अब आर्टिकल 370 का जादू फैंस पर चल गया है फिल्म का बजट 25 लाख कहा जा रहा है और फिल्म ने तीन दिनों में ही महाकाय कलेक्शन कर अपना बजट पूरा कर लिया है। वहीं, विद्युत जामवाल की क्रैक को अभी और संघर्ष की जरूरत है।


ट्रेड एनालिसिस तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने रविवार को यामी की आर्टिकल 370 और क्रैक (Crakk) के आंकड़ों जारी किए, इससे साफ हुआ कि दोनों फिल्मों में आगे कौन निकला। बता दें, आर्टिकल 370 ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को डबल डिजिट में कमाई करते हुए 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया। अब आर्टिकल 370 का कुल कलेक्शन 25.45 करोड़ रुपए हो गया है। अब ट्रेड एनालिस्ट की तरफ से कहा जा रहा है कि ये फिल्म हिट, स्मैश या फिर ब्लॉकबस्टर हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, अनोखा है सफर

वहीं, विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' ने तीसर दिन यानी पहले रविवार को महज 2.3 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है। पहले वीकेंड के बाद फिल्म क्रैक का कुल कलेक्शन 8.7 करोड़ रुपए हो गया है। इस फिल्म का बजट भारी भरकम बताया जा रहा है। जिसे पूरा करने में अभी फिल्म को तगड़ी मेहनत करनी होगी।