7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यामी गौतम की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने, लग रही हैं बला की खूबसूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतन ने शुक्रवार को अपने चाहने वालों को एक बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने फ‍िल्‍म 'उरी: द सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्‍य धर से शादी कर ली।

3 min read
Google source verification
Yami Gautam Mehendi Ceremony Pictures

Yami Gautam Mehendi Ceremony Pictures

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। लेकिन शुक्रवार को यामी ने अपने फैंस को बड़ा झटका दे दिया। दरअसल, उन्होंने शादी कर ली। यामी ने फ‍िल्‍म 'उरी: द सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्‍य धर को अपना जीवनसाथी चुना। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की एक रोमांटिक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।

अब यामी गौतन की मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

ये भी पढ़ें: शनाया कपूर हॉटनेस में देती हैं कई स्टार किड्स को मात, देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें

तस्वीरों में यामी ऑरेंज कलर के सूट में नजर आ रही हैं। इस सूट के साथ उन्होंने गोल्डन कलर की जूलरी कैरी की हैं। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यामी ने लाइट मेकअप किया हुआ है और रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह अपनी हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं और आदित्य धर को देखते हुए हंस रही हैं। उनकी मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यामी लिखती हैं, 'ओह प्यारे क्यों परेशान होते हो? जो तुम्हारा है वो एक दिन तुम्हें आ ही मिलेगा।' उनके इस पोस्ट पर अबतक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के हमशक्ल की फोटो देख आप भी खा जाएंगे धोखा

इससे पहले यामी ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया था। तस्वीर में वह लाल कलर के जोड़े में नजर आ रही हैं। उन्होंने लाल कलर की साड़ी पहनी हुई है। जिसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर की जूलरी मैच की है। वहीं, आदित्य धर व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की ये तस्वीर आग की तरह फैली। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

शादी की तस्वीर शेयर करते हुए यामी लिखती हैं, 'तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है। - रूमी। हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ हमने एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी कर ली है। प्राइवेट इंसान होने की वजह हम दोनों ने इस खुशी भरे मौके को अपने परिवार के साथ बांटा है। हम अपने प्यार और दोस्ती के इस सफर में आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहेंगे। प्यार, यामी और आदित्य।"