26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Break Up के बाद यामी ने बॉयफ्रेंड पर ऐसे निकाली भड़ास, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

पिछले दिनों अभिनेत्री यामी गौतम और पुलकित सम्राट के अफेयर के चर्चे जोरो पर थे।हाल ही में यामी ने पुलकित सम्राट से ब्रेकअप कर लिया। बताया जा रहा है कि

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Apr 18, 2018

yami gautam

पिछले दिनों अभिनेत्री यामी गौतम और पुलकित सम्राट के अफेयर के चर्चें जोरो पर थे। हाल ही में यामी ने पुलकित सम्राट से ब्रेकअप कर लिया। बताया जा रहा है कि इसकी वजह यामी के पैरेंट्स हैं। दरअसल यामी के घरवाले नहीं चाहते थे वह किसी शादी शुदा मर्द को डेट करें।

yami gautam

अब चूंकी दोनों की राहें जुदा हो चुकी है तो यामी भी पूरी कोशिश कर रही हैं कि वह पुलकित से दूर रहे। इसी कड़ी में यामी ने अपने फिटनेस ट्रेनर को बदल दिया है।  

yami gautam

दरअसल यामी और पुलकित दोनों एक ही ट्रेनर के साथ अपना वर्कआउट किया करते थे। लेकिन अब यामी भी चाहती हैं कि उनके आसपास का माहौल बदले।  

yami gautam

इतना ही नहीं यामी ने अपनी छोटी बहन को भी उस जिम में ना जाने की सलाह दी है।