
पिछले दिनों अभिनेत्री यामी गौतम और पुलकित सम्राट के अफेयर के चर्चें जोरो पर थे। हाल ही में यामी ने पुलकित सम्राट से ब्रेकअप कर लिया। बताया जा रहा है कि इसकी वजह यामी के पैरेंट्स हैं। दरअसल यामी के घरवाले नहीं चाहते थे वह किसी शादी शुदा मर्द को डेट करें।

अब चूंकी दोनों की राहें जुदा हो चुकी है तो यामी भी पूरी कोशिश कर रही हैं कि वह पुलकित से दूर रहे। इसी कड़ी में यामी ने अपने फिटनेस ट्रेनर को बदल दिया है।

दरअसल यामी और पुलकित दोनों एक ही ट्रेनर के साथ अपना वर्कआउट किया करते थे। लेकिन अब यामी भी चाहती हैं कि उनके आसपास का माहौल बदले।

इतना ही नहीं यामी ने अपनी छोटी बहन को भी उस जिम में ना जाने की सलाह दी है।