27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

..सिनेमाघरों में फिर होगा ‘वॉर’, रिलीज के पहले ही WAR के सीक्वल की हो गई प्लानिंग, ये होंगे फिल्म में Star

WAR Movie SEQUEL Planning : Hrithik Roshan-Tiger Shroff स्टार फिल्म वॉर ( Movie WAR ) रिलीज हो चुकी है। गांधी जयंती ( Gandhi Jayanti ) के दिन रिलीज हुई फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं, यशराज बैनर तले बनी फिल्म वॉर को लगने से पहले ही उसके सीक्वल की तैयारी भी शुरू हो गई है। फिल्म रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर फिल्म को लेकर सर्च भी कर रहे हैं लोग अलग-अलग तरीकों से मूवी को डाउनलोड ( War Movie Online Download Free ) करने की कोशिश भी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Oct 02, 2019

war

ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्टार फिल्म वॉर ( Movie WAR ) रिलीज हो चुकी है। गांधी जयंती ( Gandhi Jayanti ) के दिन रिलीज हुई फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं, यशराज बैनर तले बनी फिल्म वॉर को लगने से पहले ही उसके सीक्वल ( WAR Movie SEQUEL ) की तैयारी भी शुरू हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म वॉर का सीक्वल भी बनाया जाएगा। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि फिल्म ने रिलीजिंग से पहले ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। वॉर मूवी की एडवांस टिकट बुकिंग ( War Movie Advance Ticket Booking ) का कलेक्शन सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही 20 करोड़ रुपए पार कर गया।

आमतौर पर मेकर्स फिल्म के हिट होने पर ही सीक्वल की तैयारी में लग जाते हैं लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सीक्वल के बारे में सोचना यही दिखाता है कि मेकर्स को फिल्म से ढेरो उम्मीदें है। सीक्वल बनता है तो फिल्म में एक बार फिर ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की जोड़ी दिखाई देगी।

फिल्म वॉर में एक्शन से भरपूर सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म को रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है। साथ ही फिल्म से पहले ही दिन 40 से 50 करोड़ के बिजसनेस ( War Movie Box Office Collection ) की भी संभावना है। सिद्धार्थ आनंद ( Director Siddharth Anand ) के डायरेक्शन में बनी तमिल ,तेलगु और हिंदी में रिलीज किया गया है।