
ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्टार फिल्म वॉर ( Movie WAR ) रिलीज हो चुकी है। गांधी जयंती ( Gandhi Jayanti ) के दिन रिलीज हुई फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं, यशराज बैनर तले बनी फिल्म वॉर को लगने से पहले ही उसके सीक्वल ( WAR Movie SEQUEL ) की तैयारी भी शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म वॉर का सीक्वल भी बनाया जाएगा। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि फिल्म ने रिलीजिंग से पहले ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। वॉर मूवी की एडवांस टिकट बुकिंग ( War Movie Advance Ticket Booking ) का कलेक्शन सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही 20 करोड़ रुपए पार कर गया।
आमतौर पर मेकर्स फिल्म के हिट होने पर ही सीक्वल की तैयारी में लग जाते हैं लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सीक्वल के बारे में सोचना यही दिखाता है कि मेकर्स को फिल्म से ढेरो उम्मीदें है। सीक्वल बनता है तो फिल्म में एक बार फिर ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की जोड़ी दिखाई देगी।
फिल्म वॉर में एक्शन से भरपूर सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म को रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है। साथ ही फिल्म से पहले ही दिन 40 से 50 करोड़ के बिजसनेस ( War Movie Box Office Collection ) की भी संभावना है। सिद्धार्थ आनंद ( Director Siddharth Anand ) के डायरेक्शन में बनी तमिल ,तेलगु और हिंदी में रिलीज किया गया है।
Published on:
02 Oct 2019 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
