यशराज मुखाटे ने फिर किया कमाल, इस बार दीपिका पादुकोण की बातों पर बना डाला रैप सॉन्ग
इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म के हालिया रिलीज गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर विवाद हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने फीफा को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। इस बीच अदाकारा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 'रसोड़े में कौन था' फेम यशराज मुखाटे ने बनाया है। यशराज मुखाटे ने दीपिका के एक डायलॉग पर नया वीडियो बनाया है।