25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yodha Trailer: क्या हाईजैक प्लेन के पैसेंजर्स को बचा पाएंगे सिद्धार्थ? योद्धा का धांसू ट्रेलर रिलीज

Yodha Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी योद्धा (Yodha) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक्टर एक सिरफिरे ऑफ ड्यूटी सोल्जर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के बाद दर्शक और फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है।  

2 min read
Google source verification
Yodha trailer released Siddharth Malhotra Disha patani Raashi Khanna are looking stunning

Yodha trailer released

Yodha Trailer Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना स्टारर और सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के डायरेक्शन में बनी मूवी 'योद्धा' (Yodha) का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज हुए इस ट्रेलर में सिद्धार्थ धमाकेदार सीन्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक ऑफ ड्यूटी सिरफिरे सोल्जर की भूमिका में सिद्धार्थ का एक्शन लोगों को खूब पसंद आने वाला है। आपको बता दें कि मूवी ‘योद्धा’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। हाल ही में रिलीज हुए टीजर में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का धांसू अवतार देख फैंस मूवी के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के लिए खाई कसम, वजह जान कहेंगे ये तो पागलपन है

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' का दमदार ट्रेलर अब लोगों के सामने आ चुका है। थोड़े समय पहले मूवी का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टनिंग लुक में दिखाई दे रहे थे। 'योद्धा' में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), दिशा पाटनी (Disha Patani) और राशि खन्ना साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। यह जबरदस्त एक्शन थ्रिलर मूवी 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें: Bollywood News

'योद्धा' एक प्लेन हाईजैक की कहानी पर बेस्ड मूवी है। मूवी में प्लेन को आतंकवादी हाईजैक कर लेते हैं। इसके बाद ऑफ-ड्यूटी सोल्जर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) पैसेंजर्स को आतंकवादियों से बचाने के एक प्लान तैयार करते हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता हैं कि ज्यादातर एक्शन वो प्लेन के अंदर ही करते हुए दिखाई पड़ते हैं। साथ ही दिशा पाटनी और राशि खन्ना की एक्टिंग और स्क्रीन प्रजेंस शानदार है।