
हर शुक्रवार के सिनेमाघर पर कोई न कोई बॉलीवुड फिल्म रिलिज होती है। जिसमें कुछ हिट हो जाती है तो कोई फ्लाप, लेकिन क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि जिन फिल्मों को हम बड़ी ही गैर से देखते है उन फिल्मों में छोटी- छोटी कितनी सारी गलतियां भी देखने को मिलती है। खैर यदि आपने ध्यान नहीं भी दिया तो कोई बात नहीं। इस पैकेज में आपको दिखाते हैं 5 फिल्मों की वो छोटी छोटी गलतियां जिसे देखकर आप कहेंगे- ओ माय गॉड।
1. पीके
फिल्म पीके को आपने देखी ही होगी। जिसमें आमिर खान और अनुष्का शर्मा के साथ ही संजय दत्त भी छोटे लेकिन अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म में एक सीन था जिसमें संजय दत्त को दिल्ली आते दिखाया जाता है। दरअसल संजय ट्रेन जिस ट्रेन में नंबर 12290 से दिल्ली आते दिखाए जाते हैं। हकीकत में इस न. 12290 की ट्रेन दुरंतो एक्सप्रेस है जो मुंबई से नागपुर के बीच चलती है। ऐसे में संजू बाबा इस ट्रेन से दिल्ली कैसे आ गए ?
2. रा वन
शाहरुख खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म रा-वन 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख को साउथइडिंयन दिखाया गया है। फिल्म में इनक की मौत हो जाती है, जिसके बाद ईसाई धर्म के रीति रिवाज के मुताबिक उन्हें दफना दिया जाता है तो फिर इनका अस्थि विसर्जन कैसे होता है।
3. गुंडा
1998 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म गुंडा रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म में मिथुन का एक्शन देखो यदि असलियत में यह सीन होता तो गोलियां मिथुन जी को कहां कंहा लगती, पता ही नही चल पाता। इस फिल्म के सीन में शंकर की भूमिका में आये मिथुन गॉगल लगाकर साइकिल के पीछे छिपकर गुंडो पर गोलियां बरसा रहे हैं। अब आप ही सोच सकते है साइकिल के पीछे छिपकर कौन गोलियां चला सकता है।
4. ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी आपको याद ही होगी। फिल्म के सीन में दीपिका अकेले ट्रिप पर जाने का फैसला लेती हैं। लेकिन उन्हें स्टेशन पर ट्रेन के सामने रणबीर मिल जाते है। इस सीन में रणबीर दीपिका से उनका सारा सामान ले लेते हैं जिसमें किताब भी शामिल होती है। लेकिन जैसे ही सीन चेंज होता है और ट्रेन चल पड़ती है तो किताब रणबीर के पास नही बल्कि वापस दीपिका के पास पहुंच जाती है।
5. क्वीन
कंगना रनौत की फिल्म क्वीन को दर्शकों ने काफी सराहा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। लेकिन इस फिल्म में भी छोटी छोटी कई सारी गलतिया थीं। ऐसा ही एक सीन है जिसमें कंगना अपने बिस्तर के पास जब खड़ी होती हैं तो उनका फोन अलग जगह रखा दिखाई देता है लेकिन बिस्तर पर बैठते ही फोन की जगह अपने आप ही बदल जाती है। यह सीन था या कोई जादू।
Updated on:
19 Sept 2019 05:26 pm
Published on:
19 Sept 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
