23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह करने जा रहे हैं ये काम

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह अब अपने भाई, पत्नी और मां के साथ करने जा रहे हैं ये काम...  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 19, 2020

Yuvraj Singh and Zoravar Singh

Yuvraj Singh and Zoravar Singh,Yuvraj Singh and Zoravar Singh,Yuvraj Singh and Zoravar Singh

सक्सेफुल क्रिकेट कॅरियर के बाद अब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस वेब सीरीज में वे अपनी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) और भाई जोरावर सिंह (Zoravar Singh) के साथ नजर आएंगे। युवराज सिंह स्टारर इस वेब सीरीज ( Web Series ) को असम बेस्ड ड्रीम हाउस प्रोडक्शन बना रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक,वेब सीरीज में जोरावर बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे। वहीं, इस प्रोजेक्ट से युवराज सिंह की मां शबनम सिंह भी जुड़ी हैं। वेब सीरीज की घोषणा के लिए हुए प्रेस कॉन्फ्रेस में भी शबनम शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट से जुड़कर काफी उत्साहित महसूस कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, 'दुनिया असली युवराज सिंह और जोरावर सिंह को देखेगी। वेब सीरीज का मुख्य किरदार मेरे छोटे बेटे जोरावर सिंह निभा रहे हैं। बतौर मां मुझे अपने दोनों बेटे और बहू पर गर्व है।

युवी के इस प्रोजेक्ट से अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' को लिखने वाले विपिन उनियाल भी जुड़ गए हैं। वेब सीरीज के प्रोड्यूसर का कहना है कि जल्द ही बॉलीवुड के कई और नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाले हैं।

ये सेलेब्स भी करने वाले है डेब्यू
बता दें कि युवराज के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। फिल्ममेकर महेश भट्ट अपनी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। वहीं, निर्देशक नीरज पांडे ने भी हाल ही में डिजिटल डेब्यू की घोषणा की है। अभिषेक बच्चन, अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीद 2' में नजर आने वाले हैं। यह बतौर एक्टर उनकी पहली वेब सीरीज होगी। महेश मांजरेकर भी बतौर डायरेक्टर डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। वह अभय देओल को लेकर एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय दर्शकों को ओटीटी पर काफी कंटेंट देखने को मिलेगा।