25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Zaira Wasim ने की सोशल मीडिया पर वापसी, बताया क्यों Deactive किया था अकाउंट

एक बार फिर जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर वापसी (Zaira Returns To Twitter) कर ली है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर उन्हें अपना अकाउंट डिऐक्टिवेट क्यों करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Zaira Wasim tweet

Zaira Wasim Returns To Twitter

नई दिल्ली: दंगल गर्ल जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने भले ही बॉलीवुड छोड़ दिया हो, लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी (Zaira Wasim Controversy) से उनका नाता टूट ही नहीं रहा है। आए दिन जायरा अपने ट्वीट (Zaira Wasim Tweet) के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने टिड्डियों को 'अल्लाह का कहर' बताया था। जिसके बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और वह जायरा को ट्रोल करने लगे। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिऐक्टिवेट (Zaira Wasim Deactivated Social Media Accounts) कर दिए थे।

लेकिन अब एक बार फिर जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर वापसी (Zaira Returns To Twitter) कर ली है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर उन्हें अपना अकाउंट डिऐक्टिवेट क्यों करना पड़ा। जायरा जब वापस आईं तो एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जायरा ने अकाउंट क्यों डिऐक्टिवेट किया था। इसपर उन्होंने लिखा, 'क्योंकि मैं भी दूसरों की तरह इंसान हूं। जब मेरे सिर का आसपास का शोर हर पार कर जाता है तो मुझे हर चीज से ब्रेक लेने की अनुमति है।'

अब आपको बताते हैं कि टिड्डी अटैक (Locusts Attack in India) पर जायरा ने क्या ट्वीट किया था। दरअसल, जायरा ने कुरान की एक आयत अपने ट्विटर अकाउंट (Zaira shared Quran verse) पर शेयर की। जिसमें लिखा है- तो इसलिए हमने उन पर बाढ़ और टिड्डे भेजे, जूएं, मेंढक और खून भेजा: ये सब चेतावनियां सबकुछ बताती हैं, लेकिन वो लोग घमंड में डूबे रहे, वो लोग जो पापी हैं। बस फिर क्या था। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल (Zaira Wasim Get Trolled) करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर उन्हें सोशल मीडिया छोड़ना पड़ा।

आपको बता दें कि साल 2019 में जायरा ने फिल्मी करियर छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने लिखा था कि ऐक्टिंग उन्हें ईमान और अल्लाह से दूर कर रहा है। हालांकि उनके इस फैसले पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए लेकिन जायरा इसपर टिकी रहीं। उनकी आखिरी फिल्म की बात करें तो वह 'द स्काई इज पिंक' (The Sky Is Pink) में नजर आईं थीं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में थे।