उर्फी स्टाइल में दिखीं जरीन खान, बेढंगी पहनावे को लेकर हो रही है ‘थू थू’, देखें वीडियो
Zareen Khan Instagram Viral Video 2024: जरीन खान का ‘वेलेंटाइन डे 2024’ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग उनके बेढंगी कपड़े पहनावें को लेकर आगबबूला हो गए हैं। एक यूजर्स ने वीडियो के कमेंट में लिखा, “कोई इन्हें बताओ बहुत बुरी लग रही हैं” दूसरे ने लिखा, “ग्रेट मेरा देश बदल रहा है.” दरअसल जरीन खान का ‘वेलेंटाइन डे’ (Valentine's Day) पर अपनी माँ के साथ लंच पर गई थी। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।ये भी पढ़ें: सनी लियोनी की हरकत से फैंस हैरान, वीडियो देख बोले- “पुरानी आदत है”