22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“जज्बा” का नया गाना “कहानियां” हुआ रीलिज

"बंदेया" के बाद "कहानियां" बंया कर रही है ऎश्वर्या फिल्म "जज्बा" के नये गाने में पहले से ज्यादा ग्लैमरस लग रही है।

2 min read
Google source verification

image

Rakhi Singh

Sep 21, 2015

zazba

zazba

मुंबई। फिल्म "जज्बा"से कमबैक करने जा रही प्रिटी
ऎश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म का नया गाना "कहानियां" रीलिज हो गया है। इस गाने
में ऎश्वर्या योगा करती नजर आ रही है।




"जज्बा" के इस नये गाने में ऎश्वर्या
बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। ऋतिक के साथ आई फिल्म "गुजारिश" के 5 साल बाद एश
बॉलीवुड में वापसी कर रही है। "बंदेया" के बाद इस फिल्म का ये दूसरा गाना है जिसमें
ऎश काफी फिट एंड हॉट लग रही है।

फि

ल्म में ऎश्वर्या पहली बार इरफान खान के
साथ पर्दे पर दिखाई देंगी। इरफान खान पुलिस ऑफिसर "योहान" और ऎश्वर्या एडवोकेट
"अनुराधा वर्मा" का रोल प्ले करेंगी।


आपको बता दें कि संजय गुप्ता के
निर्देशन में बनी यह फिल्म साउथ कोरियन फि ल्म "सेवन डेज" का रीमेक है। इस फिल्म के
ट्रेलर में अनुराधा और योहान ला इफ की प्रॉबलम्स से जुझते नजर आ रहे है। फिल्म में
शबाना आजमी,जैकी श्रॉफ और अतुल कुलकर्णी भी शामिल है और फिल्म की रीलिज डेट 9
अक्टूबर 2015 है।